Thursday, 28 September 2023

(4.1.13) Difference between ‘Hear’ and ‘Listen’ (Hear V/S Listen)

 Difference between ‘Hear’ and ‘Listen’ (Hear V/S Listen)

‘Hear’ और ‘Listen’ दोनों शब्दों का अर्थ होता है ‘सुनना’. लेकिन इनके भावार्थ में अंतर है.

‘Hear’ का अर्थ होता है ‘बिना प्रयास के सुनना.’ यह एक Transitive Verb (सकर्मक क्रिया) है. ‘Hear’ प्रयोग उन ध्वनियों के लिए किया जाता है जो हमारे कानों में आती है; चाहे हम उन्हें सुनना चाहें या नहीं सुनना चाहें. जैसे –

I heard a loud noise in the room.

मैंने कमरे में तेज शोर सुना.

When you go for a walk, you may hear the chirping of the birds.

जब तुम घूमने जाओ तो पक्षियों की चहचाहट सुन सकते हो.

‘Listen’ का अर्थ होता है ‘ध्यान पूर्वक सुनना’. यह एक Intransitive Verb (अकर्मक क्रिया) है. उदाहरण –

He listened to the speaker.

उसने वक्ता को (ध्यानपूर्वक) सुना.

I always listen to what you say.

जो तुम कहते हो मैं उसे (ध्यानपूर्वक) सुनता हूँ.

 

Monday, 18 September 2023

(6.1.14) What are the five forms of a verb / five forms of a verb (in English)

 What are the five forms of a verb / five forms of a verb (in English)

 क्रिया के पाँच रूप कौनसे हैं ?

क्रिया (Verb) के पाँच रूप होते हैं . ये पाँच रूप इस प्रकार हैं –

First Form – यह क्रिया का base form या root form होता है . इसे क्रिया का ‘Present Form’ भी कहा जाता है. जैसे – Go इसका अर्थ होता है - ‘जाओ’

Second Form – क्रिया के इस रूप को ‘Past Form’ भी कहा जाता है . जैसे – ‘Went’  इसका अर्थ होता है – ‘गया’

Third Form - क्रिया के इस रूप को ‘Past Participle’ भी कहा जाता है . जैसे – ‘Gone’  इसका अर्थ होता है – ‘गया हुआ’

Fourth Form - क्रिया के इस रूप को ‘Present Participle’ भी कहा जाता है . जैसे- ‘Going’ इसका अर्थ होता है – ‘जा रहा’

Fifth Form - क्रिया के इस रूप को ‘Infinitive’ भी कहा जाता है . जैसे – ‘To Go’  इसका अर्थ होता है – ‘जाना’

  

Friday, 15 September 2023

(11.2.3) Use of ‘Since’ and ‘For’

 Use of ‘Since’ and ‘For’   

सभी Perfect Continuous Tense के वाक्यों में समय सूचक शब्द के साथ ‘से’ के अंग्रेजी ‘since अथवा for’ बनती है.

Since का प्रयोग -

यदि निश्चित समय (point of time) दिया हुआ हो तो ‘से’ की अंग्रेजी ‘since’ बनती है. जैसे –

निश्चित समय के साथ – दो बजे से since 2 o’clock, प्रातः 5 बजे से since 5 a. m.

दिन के नाम से पहले – सोमवार से since Monday, रविवार से since Sunday.

दिन के भाग के नाम से पहले – प्रातःकाल से – since morning, शाम से - since evening, दोपहर से - since noon, पिछली रात्रि से – since last night, कल से – since yesterday.

महीनों के नाम से पहले – मार्च से - since March, जून से - since June

वर्ष के नाम से पहले – 1947 से – since 1947

एक निश्चित समय के पहले – जन्म से – since birth, बचपन से – since childhood

For का प्रयोग 

यदि period of time (समय की अवधि ) दी हुई हो तो ‘से’ की अंग्रेजी ‘for’ बनती है. जैसे –

for two days, for three hours, for three months, for two years, for a long time, for many days, for five centuries etc.

Tuesday, 12 September 2023

(11.2.2) When to add ‘s, es or ies’ to the verbs

 When to add ‘s, es or ies’ to the verbs

क्रिया अपने मूल रूप (Base Form) में बहुवचन (Plural form) में होती है. उसे एक वचन (Singular Form) में बदलने के लिए उसके साथ ‘s, es या ies जोड़ा जाता है.

‘s, es या ies’ जोड़ने का नियम इस प्रकार है –

Rule – 1

सामान्यतया क्रिया के अंत में ‘S’ ही जोड़ा जाता है.

जैसे –

read- reads

sit- sits

come – comes आदि.

Rule – 2

यदि क्रिया के अन्त में o, s, ch, sh, x या z हो तो es जोड़ा जाता है.

जैसे –

go – goes

pass – passes

search – searches

push – pushes

mix- mixes

buzz – buzzes आदि.

Rule - 3

यदि क्रिया के अंत में y हो और y से पहले कोई व्यंजन (consonat) हो तो y को हटा कर ‘ies’ जोड़ा जाता है.

जैसे-

satisfy – satisfies

cry- cries

carry- carries

Rule - 4

यदि क्रिया के अंत में y हो और y के पहले कोई स्वर (vowel) हो तो y को हटाया नहीं जाता. ‘y’ के साथ ‘s’ जोड़ दिया जाता है.

जैसे – play – plays

say- says आदि.

(11.2.1) Parts of a Sentence

 Parts of a Sentence

वाक्य के चार भाग होते हैं – subject (कर्ता), verb (क्रिया), object (कर्म) और remaining part (शेष भाग)

Verb (क्रिया) – वाक्य का वह शब्द या शब्दों का समूह जिससे कार्य का पता चले, वह क्रिया कहलाता है. इसी क्रिया से उस वाक्य के tense की पहचान भी होती है.

Subject (कर्ता) – वाक्य में आई हुई क्रिया से प्रश्न पूछे ‘कौन या किसने’ तो जो इसका उत्तर आता है वह उस वाक्य का subject (कर्ता) कहलाता है.

Object (कर्म) – वाक्य में आई हुई क्रिया से प्रश्न पूछे ‘क्या या किसे’ तो जो इसका उत्तर आता है वह उस वाक्य का object (कर्म) कहलाता है.

Remaining Part (शेष भाग) – वाक्य में आई हुई क्रिया से प्रश्न पूछे ‘कब, क्यों, कहाँ, कैसे, किसलिए’ तो जो इसका उत्तर आता है वह उस वाक्य का शेष भाग कहलाता है.

उदाहरण –

हम इस समय अंग्रेजी सीख रहे हैं.

इस वाक्य में कार्य को बताने वाले शब्द हैं ‘सीख रहे हैं’ इसलिए ‘सीख रहे हैं’ इस वाक्य की क्रिया है.

क्रिया ‘सीख रहें हैं’ से प्रश्न पूछो ‘कौन सीख रहे हैं’? इसका उत्तर है ‘हम’. इसलिए ‘ हम’ इस वाक्य का subject है.  

क्रिया ‘सीख रहें हैं’ से प्रश्न पूछो ‘क्या सीख रहे हैं? इसका उत्तर है ‘अंग्रेजी’. इसलिए ‘अंग्रेजी’ इस वाक्य का object है.

क्रिया ‘सीख रहें हैं’ से प्रश्न पूछो ‘कब सीख रहे है? इसका उत्तर है ‘इस समय’ इसलिये ‘इस समय’ इस वाक्य का remaining part है.

Saturday, 9 September 2023

(10.4.3) A Vain Stag (A Story) A Story of a Vain stag

A Vain Stag (A Story) A Story of a Vain stag

Once there was a stag in a forest. One fine morning he was drinking water at a pond. By chance he saw his reflection in the water. He looked at his horns. They were very beautiful. He praised his beautiful horns. Then he looked at his legs. They were thin and ugly. He cursed his ugly legs.  

Just then a hunter came there. He had some hounds. The hounds saw the stag and began to chase him. The stag ran fast to save his life. Unfortunately his horns wee caught in the thick bushes. He tried to free them but all in vain. He cursed his beautiful horns and said to himself, “My ugly legs are more useful than my beautiful horns.”

In the mean time, the hounds came there. They fell upon the stag and killed him.

Moral – All that glitters is not gold.

एक घमण्डी बारहसिंगा 

एक बार एक जंगल में एक बारहसिंगा रहता था. एक सुहावनी सुबह वह एक तालाब में पानी पी रहा था. संयोगवश उसने पानी में अपनी परछाई देखी. उसने उसके सींगों को देखा. वे बहुत सुन्दर थे. उसने अपने सुन्दर सींगों की प्रशंसा की. फिर उसने उसकी टांगों की तरफ देखा. वे पतली और भद्दी थी. उसने उसकी भद्दी टांगों को कोसा.

तभी एक शिकारी वहाँ आया. उसके पास कुछ शिकारी कुत्ते थे. शिकारी कुत्तों ने उसे देखा और उसका पीछा करने लगे. बारहसिंगा अपना जीवन बचाने के लिए तेज भागा. दुर्भाग्य से उसके सींग घनी झाड़ियों में फँस गए. उसने उनको मुक्त करने (छुड़ाने) की कोशिश की लेकिन सब व्यर्थ रहा. उसने अपने सुन्दर सींगों को कोसा और स्वयं से कहा, “मेरी कुरूप टाँगें मेरे सुन्दर सींगों से ज्यादा उपयोगी हैं.”

इसी बीच शिकारी कुत्ते वहाँ आ गए. वे बारहसिंगे पर टूट पड़े और उसे मार दिया.

शिक्षा – चमकने वाली हर चीज सोना नहीं होती. 

Friday, 1 September 2023

(4.1.12) Difference between ‘Write with’ and ‘Write in’‘ (‘Write with a pencil’ and ‘Write in pencil’)

 Difference between ‘Write with’ and ‘Write in’‘ (‘Write with a pencil’ and ‘Write in pencil’)

“Write with’ और ‘Write in’ दोनों का ही अर्थ होता है “से लिखना’ लेकिन इनके प्रयोग में अंतर है. “Write with’ का प्रयोग तब किया जाता है जब लिखने के लिए हम किसी tool या instrument (उपकरण या साधन ) को काम में लेते हैं. इस स्थिति में instrument या tool के पहले article का प्रयोग किया जाता है. जैसे –

Examples

I write with a pen. मैं पेन से लिखता हूँ.

I write with a pencil. मैं पेंसिल से लिखता हूँ.

“Write in’ का प्रयोग तब किया जाता है जब लिखने के लिए हम किसी medium या material (माध्यम या पदार्थ ) को काम में लेते हैं. इस स्थिति में medium या material के पहले article का प्रयोग नहीं किया जाता है. जैसे –

Examples –

I usually write in black ink. मैं सामान्यतया काली स्याही से लिखता हूँ.

I write in pencil. मैं पेंसिल से लिखता हूँ.

You can write the answer of this question either in ink or in pencil. तुम इस प्रश्न का उत्तर पेन से या पेंसिल से लिख सकते हो.

 

 

 

Saturday, 26 August 2023

(5.4.2) ‘Come across’ meaning in Hindi with examples

 Come across meaning in Hindi with examples

 Meaning in Hindi with examples

“Come across’ एक phrasal verb है, जिसका अर्थ होता है ‘ to meet or find someone or something by chance’ यानि ‘किसी व्यक्ति या वस्तु का संयोग से मिलना या पाना’

Examples –

Yesterday I came across one of my old friends in the market. मैं कल बाजार में मेरे एक पुराने मित्र से मिला.

We came across some foreigners in a small village. एक छोटे से गाँव में हमारी मुलाकात कुछ विदेशियों से हुई.  

When you read this book, you may come across a few difficult words in it. जब तुम इस पुस्तक को पढोगे तो तुम्हें इसमें कुछ कठिन शब्द (देखने को) मिल सकते हैं.  

He came across an old photograph of mine in the drawer. उसे दराज में मेरी एक पुरानी तस्वीर मिली.

Monday, 21 August 2023

(5.4.1) Use of ‘For Good’ with meaning and examples

 Use of ‘For Good’ with meaning and examples

‘For good’ एक adverbial phrase है. इसका अर्थ होता है – for ever हमेशा के लिए (या) permanently स्थायी रूप से.

Examples –

I have given up smoking for good. मैंने हमेशा के लिए धूम्रपान छोड़ दिया है.

He is going to England for good. वह हमेशा के लिए इंग्लैंड जा रहा है.

He has closed his business for good. उसने अपने व्यापार को स्थाई रूप से बंद कर दिया है.

 THE END

TAGS - 

use of for good,  meaning of for good, use of sentences of  for good, examples of for good, for good an adverbial phrase, for good ka prayog, for good ka hindi arth, meaning in hindi of for good, for good ka vakya men prayog,


Wednesday, 16 August 2023

(10.4.2) A Greedy Dog (A Story) A story of a greedy dog / A story about a greedy dog

 A Greedy Dog (A Story) A story of a greedy dog / A story about a greedy dog

Once there was a greedy dog. One day he was walking here and there in search of food. After some time he found a piece of meat near a butcher’s shop. He took it in his mouth and ran as fast as he could. There was a stream on the way. There was a narrow bridge over it. When he was crossing the bridge, he saw his reflection in the water. He thought that it was another dog with a piece of meat. He wanted to get that piece of meat also. He began to bark. As soon as he opened his mouth to bark, his own piece of meat fell into the water.

Thus the greedy dog lost his own piece of meat. He was very sad and went away.

Moral – Never be greedy.

एक लालची कुत्ता 

एक बार एक लालची कुत्ता था। एक दिन वह भोजन की खोज में इधर-उधर घूम रहा था। कुछ समय बाद उसे एक कसाई की दुकान के पास मांस का एक टुकड़ा मिला। उसने इसे अपने मुँह में लिया और जितना तेज भाग सकता था भागा । रास्ते में एक नाला था। इस नाले पर एक सकड़ा पुल था। जब वह पुल को पार कर रहा था तो उसने पानी में अपनी परछाई देखी। उसने सोचा कि यह मांस का टुकड़ा लिए हुए दूसरा कुत्ता है। वह उस मांस टुकड़े को भी पाना चाहता था। वह भौंकने लगा। जैसे ही  उसने भौंकने के लिए अपना मुंह खोला, उसका स्वयं का मांस का टुकड़ा पानी में गिर गया ।

इस प्रकार लालची कुत्ते ने अपना मांस का टुकड़ा खो दिया। अब वह बहुत दुखी हुआ और चला गया ।

शिक्षा - कभी लालच मत करो   या कभी लालची मत बनो

 

Search This Blog