Friday 1 September 2023

(4.1.12) Difference between ‘Write with’ and ‘Write in’‘ (‘Write with a pencil’ and ‘Write in pencil’)

 Difference between ‘Write with’ and ‘Write in’‘ (‘Write with a pencil’ and ‘Write in pencil’)

“Write with’ और ‘Write in’ दोनों का ही अर्थ होता है “से लिखना’ लेकिन इनके प्रयोग में अंतर है. “Write with’ का प्रयोग तब किया जाता है जब लिखने के लिए हम किसी tool या instrument (उपकरण या साधन ) को काम में लेते हैं. इस स्थिति में instrument या tool के पहले article का प्रयोग किया जाता है. जैसे –

Examples

I write with a pen. मैं पेन से लिखता हूँ.

I write with a pencil. मैं पेंसिल से लिखता हूँ.

“Write in’ का प्रयोग तब किया जाता है जब लिखने के लिए हम किसी medium या material (माध्यम या पदार्थ ) को काम में लेते हैं. इस स्थिति में medium या material के पहले article का प्रयोग नहीं किया जाता है. जैसे –

Examples –

I usually write in black ink. मैं सामान्यतया काली स्याही से लिखता हूँ.

I write in pencil. मैं पेंसिल से लिखता हूँ.

You can write the answer of this question either in ink or in pencil. तुम इस प्रश्न का उत्तर पेन से या पेंसिल से लिख सकते हो.

 

 

 

Search This Blog