Friday 15 September 2023

(11.2.3) Use of ‘Since’ and ‘For’

 Use of ‘Since’ and ‘For’   

सभी Perfect Continuous Tense के वाक्यों में समय सूचक शब्द के साथ ‘से’ के अंग्रेजी ‘since अथवा for’ बनती है.

Since का प्रयोग -

यदि निश्चित समय (point of time) दिया हुआ हो तो ‘से’ की अंग्रेजी ‘since’ बनती है. जैसे –

निश्चित समय के साथ – दो बजे से since 2 o’clock, प्रातः 5 बजे से since 5 a. m.

दिन के नाम से पहले – सोमवार से since Monday, रविवार से since Sunday.

दिन के भाग के नाम से पहले – प्रातःकाल से – since morning, शाम से - since evening, दोपहर से - since noon, पिछली रात्रि से – since last night, कल से – since yesterday.

महीनों के नाम से पहले – मार्च से - since March, जून से - since June

वर्ष के नाम से पहले – 1947 से – since 1947

एक निश्चित समय के पहले – जन्म से – since birth, बचपन से – since childhood

For का प्रयोग 

यदि period of time (समय की अवधि ) दी हुई हो तो ‘से’ की अंग्रेजी ‘for’ बनती है. जैसे –

for two days, for three hours, for three months, for two years, for a long time, for many days, for five centuries etc.

Search This Blog