Thursday 6 April 2023

11.1.1 Present Continuous Tense /Present Progressive/ Present Imperfect

 Present Continuous Tense /Present Progressive/ Present Imperfect

पहचान – इस Tense का प्रयोग ऐसे कार्य को दिखाने के लिए किया जाता है जो कार्य वर्तमान में चल रहा हो या हो रहा हो. इस tense के हिन्दी के वाक्यों के अंत में रहा है, रही है, रहे हैं, रहे हो, अथवा हुआ है, हुई है, हुए हैं आते हैं.

 उदाहरण -

हम इस समय अंग्रेजी सीख रहे हैं

माली पौधों को पानी पिला रहा है.

वह गाय को दुह रही है.

यात्री पेड़ के नीचे लेटा हुआ है.

 सकारात्मक वाक्य (Affirmative Sentences) –

इस tense के सकारात्मक वाक्यों में सहायक क्रिया (helping verb) is, am या are का प्रयोग किया जाता है और मुख्य क्रिया (main verb) के पहले रूप के साथ ‘ing’ जोड़ा जाता है. वाक्य शब्द क्रम इस प्रकार रहता है –

Subject + is /am / are + verb (ing) + object + enlargement or remaining part

हम + इस समय + अंग्रेजी + सीख रहे + हैं.

We +are + learning + English + at this time.

माली पौधों को पानी पिला रहा है.

The gardener is watering the plants.

वह गाय को दूह रही है.

She is milking the cow.

यात्री पेड़ के नीचे लेटा हुआ है.

The traveller is lying under the tree.

वह धाराप्रवाह अंग्रेजी बोल रहा है.

He is speaking English fluently.

सुनो, कोई दरवाजा खटखटा रहा है.

Listen, someone is knocking at the door.

नकारात्मक वाक्य (Negative Sentences) –

इस tense के नकारात्मक वाक्यों में सहायक क्रिया(helping verb) is, am या are  के बाद ‘Not’ का प्रयोग किया जाता है और मुख्य क्रिया (main verb) के पहले रूप के साथ ‘ing’ जोड़ा जाता है. वाक्य का शब्द क्रम इस प्रकार रहता है –

Subject + is /am / are + not + verb (ing) + object + enlargement or remaining part

वह क्रिकेट नहीं खेल रहा है.

He is not playing cricket.

शिकारी हिरन के पीछे नहीं भाग रहा है.

The hunter is not running after the deer.

चोर पेड़ के पीछे नहीं छिपा हुआ है.

The thief is not hiding behind the tree.

 प्रश्नवाचक वाक्य ( Interrogative Sentences)

इस tense के प्रश्नवाचक वाक्यों में सहायक क्रिया is /am/ are को subject के पहले रखा जाता है और वाक्य के अंत में प्रश्नवाचक चिन्ह (?) का प्रयोग किया जाता है. यदि वाक्य में not का करना हो तो not को subject के बाद रखा जाता है. यदि वाक्य में Wh- words (when, where, why, what आदि) हो तो इनको वाक्य के शुरू में रखा जाता है. Interrogative sentence का शब्द क्रम इस प्रकार रहता है –

(Wh – word)+ is /am / are + subject + (not) + verb (ing) + object + enlargement or remaining part + ?

क्या कम्पुटर ठीक से काम कर रहा है ?

Is the computer working well?

क्या कम्पुटर ठीक से काम नहीं कर रहा है ?

Is the computer not working well?

कम्पुटर ठीक से काम क्यों नहीं कर रहा है ?

Why is the computer not working well?

क्या राम और हरि आपस में (एक दूसरे से) नहीं झगड़ रहे हैं ?

Are Ram and Hari not quarrelling with each other?

बच्चे यहाँ क्यों खड़े हुए हैं ?

Why are the children standing here?

 Exercise: Translate the following sentences into English

कुछ लडके आपस में झगड़ रहे हैं. with one another

पक्षी हवा में उड़ रहे हैं. in the air

वे मन्दिर में पूजा कर रहे हैं. worshipping

मैं तुम पर नहीं हँस रहा हूँ. at you

क्या हम अपने आप को धोखा दे रहे हैं ? ourselves, deceiving

तुम्हें कौन पुकार रहा है ?

तुम फूल क्यों तोड़ रहे हो ? plucking

विद्यार्थी कक्षा कक्ष में शोर नहीं कर रहे हैं. making a noise

परीक्षार्थी परीक्षा भवन में कानाफूसी कर रहे हैं. examinees, whisperring

वीक्षक उन्हें क्यों नहीं डाट रहा है. invigilator, scolding

Search This Blog