Difference between ‘Hear’ and ‘Listen’ (Hear V/S Listen)
‘Hear’ और ‘Listen’ दोनों शब्दों का अर्थ होता है ‘सुनना’. लेकिन इनके भावार्थ
में अंतर है.
‘Hear’ का अर्थ होता है ‘बिना प्रयास के सुनना.’ यह एक Transitive Verb
(सकर्मक क्रिया) है. ‘Hear’ प्रयोग उन ध्वनियों के लिए किया जाता है जो हमारे
कानों में आती है; चाहे हम उन्हें सुनना चाहें या नहीं सुनना चाहें. जैसे –
I heard a loud noise in the room.
मैंने कमरे में तेज शोर सुना.
When you go for a walk, you may hear the chirping of the birds.
जब तुम घूमने जाओ तो पक्षियों की चहचाहट सुन सकते हो.
‘Listen’ का अर्थ होता है ‘ध्यान पूर्वक सुनना’. यह एक Intransitive Verb
(अकर्मक क्रिया) है. उदाहरण –
He listened to the speaker.
उसने वक्ता को (ध्यानपूर्वक) सुना.
I always listen to what you say.
जो तुम कहते हो मैं उसे (ध्यानपूर्वक) सुनता हूँ.