Showing posts with label translation. Show all posts
Showing posts with label translation. Show all posts

Tuesday, 2 September 2025

(7.2.7) ध्येय वाक्य Mottos / Utterance, Saying उक्तियाँ

 ध्येय वाक्य Mottos / Utterance, Sayings 

Sanskrit, Hindi Translation and English Translation

(One) -

विद्या ददाति विनयं।

विद्या विनय देती है।

Knowledge gives humility.

(Two) -

सत्यमेव जयते।

सत्य की ही विजय होती है।

Truth alone triumphs.

(Three) -

तमसो मा ज्योतिर्गमय।

अंधेरे से प्रकाश की ओर ले चलो।

Lead us from darkness to light.

(Four) -

बहुजन हिताय, बहुजन सुखाय।

बहु जनों के हित के लिए, बहु जनों के सुख के लिए।

For the welfare of many, for the happiness of many.

(Five) -

अतिथि देवो भव।

अतिथि देवता के समान है।

The guest is equivalent to God.

(Six) -

सर्वे भवंतु सुखिनः।

सभी सुखी हों।

May all be happy.

(Seven)-

वसुधैव कुटुंबकम।

पूरा संसार एक परिवार है।

The whole world is one family.

(Eight) -

अहिंसा परमो धर्मः।

अहिंसा ही सर्वोच्च धर्म है।

Non-violence is the highest dharma.

(Nine)-

यत् भावो, तत् भवति।

जैसा आप सोचते हैं, वैसे ही आप बन जाते हैं।

As you think, so you become.

(Ten)-

आत्मवत् सर्वभूतेषु।

दूसरों के साथ वैसा ही व्यवहार करो जैसा आप स्वयं के साथ करते हैं।

Treat others as you treat yourself.

(Eleven)

ज्ञानं परमं बलमं।

ज्ञान सबसे बड़ा बल है। Knowledge is the greatest power.

(Twelve)

पराक्रमो विजयते।

पराक्रम ही विजयी होता है।

Only Valor is Victorious.

(Thirteen)

यतो धर्मस्ततो जय।

जहाँ धर्म है, वही विजय है। Where there is Dharma, there is victory.

(Fourteen)

श्रमेव जयते।

श्रम ही विजयी होता है।

Only hard work is victorious.

(Fifteen)

सत्यं वद, धर्मं चर।

सत्य बोलो, धर्म के मार्ग पर चलो। Speak the truth, follow the path of Dharma.

(Sixteen)

न दैन्यं, न पलायनम्।

न दीनता का भाव लाओ, न पलायन करो।

Neither feel helpless, nor run away.

(Seventeen)

सा विद्या या विमुक्तये।

विद्या वह है, जो हमें मुक्त करे। Knowledge is that, which liberates us.

(Eighteen)

सेवा अस्माकम् धर्मः।

सेवा ही हमारा धर्म है।

Service is our duty.

(Nineteen)

धर्मो रक्षति रक्षितः।

धर्म उनकी रक्षा करता है, जो इसकी रक्षा करते हैं।

Dharma protects those who protect it.

(Twenty)

सिद्धिर्भवति कर्मजा।

कठिन परिश्रम से ही सफलता मिलती है।

Success comes through hard work.

(Twenty one)

लोभ मूलानि पापानि।

लालच ही पाप का मूल है।

Greed is the root cause of sin.

Monday, 24 March 2025

(11.2.8) Sentences using "Used to" (Hindi to English Translation)

 “Used (यूस्ट) to” (sentences for practice)

वे हर सप्ताह पिकनिक पर जाया करते थे. They used to go on picnics every week.

हम हर महिने मिला करते थे। We used to meet every month.

तुम हर रोज पुस्तकालय जाया करते थे. You used to go to the library every day. 

पिताजी हर सुबह 1 किलोमीटर दौड़ा करते थे. Father used to run a kilometre every morning.

वह हर रात एक कहानी पढ़ा करता था. He used to read a story every night.

वह हर सप्ताह अपने बाल धोया करती थी. She used to wash her hair every week.

हम हर सुबह गाय को खिलाया करते थे. We used to feed the cow every morning. 

वह हर रविवार को अपने वस्त्र धोया करता था. He used to wash his clothes every Sunday.

युवावस्था में वह धूम्रपान किया करता था. In his youth, he used to smoke.

वह हर सप्ताह अपना कमरा साफ़ किया करती थी. She used to clean her room every week.

मेरे चाचा  इस घर में रहा करते थे. My uncle used to live in this house.

मेरी बहन हॉकी खेला करती थी. My sister used to play hockey.

वे सारे सारे तीसरे पर सोया करते थे. They used to sleep all afternoon.

आशा उपन्यास पढ़ा करती थी. Asha used to read novels.

वह कहानियां सुनाया करता था. He used to relate stories.

वे कॉफी पसंद किया करते थे. They used to like coffee

रमेश नियमित रूप से घूमा करता था. Ramesh used to walk regularly.

 

 

Saturday, 22 March 2025

(11.2.7) Imperative Sentences related to worship

Imperative Sentences related to worship

भगवान् को भोग लगाओ. Offer food to God.

भगवान् को नारियल चढ़ाओ. Offer coconut to God.

सरस्वती मन्त्र बोलो. Chant the Sarswati Mntra.

प्रार्थना बोलो. Recite the prayer.

अपने हाथ के मौली बाँध लो. Tie Mauli on your hand.

उसके माथे पर तिलक लगा दो. Put a tilak on his forehead.

हाथ जोड़ो और अपनी आँखें बंद करो. Fold your hands and close your eyes. (or) Join your hands and close your eyes.

अपने मन की आँखों से देवी की प्रतिमा को देखो. See the idol of the goddess with your mind’s eyes.

अब देवी का ध्यान करो. Now meditate on the goddess.

मन ही मन प्रार्थना करो. Pray in your mind.

प्रसाद को भक्तों को बाँट दो. Distribute the Prasad to the devotees.

नारियल को फोड़ दो. Break the coconut.

नारियल की चटकें खा लो. Eat the coconut crackers.

दीपक जला दो. Light a lamp.

अगरबत्ती जला दो. Light an incense stick.

देवी सस्वती की प्रार्थना बोलो. Recite the prayer of goddess Saraswati.

प्रतिदिन मंदिर जाओ और देवताओं के दर्शन करो. Go to the temple everyday and have darshan of the deities.

देवी लक्ष्मी  की प्रतिमा के दर्शन करो. Have darshan of the idol of goddess Lakshmi.

शंख बजाओ. Blow the conch.

घंटा बजाओ. Ring the bell.

झालर बजाओ. Ring the Jhaalar.

देवी की प्रतिमा पर ध्यान केन्द्रित करो. Concentrate on the idol of the goddess.

देवी की पूजा करो. Worship the goddess.

देवता को प्रसाद चढाओ. Offer Prasad to the deity.

भगवानजी से प्रार्थना करो. Pray to God.

सरस्वती मंत्र को पाँच बार बोलो. Chant the Saraswati Mantra five times.

 

Friday, 30 August 2024

(9.2.10) Sentences for practice (Past Continuous Tense)

Sentences for Practice (Past Continuous Tense)

विद्यार्थी परीक्षा की तैयारी कर रहे थे. The students were preparing for the examination.

वे बिजली की समस्या झेल्र रहे थे. They were facing electricity problem.

मैं साइकिल नहीं चला रहा था. I was not riding a bicycle.

तुम्हें कौन चिढ़ा रहा था? Who was teasing you?

वह ठीक से व्यवहार नहीं कर रहा था. He was not behaving properly.  

डॉक्टर रोगी की जाँच कर रहा था. The doctor was examining the patient.

पक्षी आसमान में उड़ रहे थे. The birds were flying in the sky.

राष्ट्रपति विदेश जा रहे थे. The President was going abroad.

बच्चे शोर क्यों कर रहे थे? Why were the children making a noise?

अध्यापक प्रश्न पूछ रहा था.The teacher was asking questions.

छात्र अपनी नोटबुक में उत्तर लिख रहे थे. The students were writing the answers in their note books.

कुत्ता उसकी पूंछ हिला रहा था. The dog was wagging its tail.

वे गहरी नींद में सो रहे थे. They were sleeping soundly.

तुम्हें कौन पुकार रहा था? Who was calling you?

रोगी अच्छा महसूस नहीं कर रहा था. The patient was not feeling well.

जब मैं अपना गृह कार्य कर रहा था, तो वह खेल रहा था. While I was doing my homework, he was playing. 

(9.2.9) Sentences for practice (Present Continuous Tense)

 Sentences for Practice (Present Continuous Tense)

What are you doing at this time? तुम इस समय क्या कर रहे हो?

We are learning English at this time. हम इस समय अंग्रेजी सीख रहे हैं.

Who is sitting beside you? तुम्हारे पास कौन बैठा हुआ है?

Ram and Hari are quarrelling with each other. राम और हरि आपस में झगड़ रहे हैं.

I am getting late. मुझे देरी हो रही है.

He is laughing at the old man. वह बूढ़े आदमी पर हँस रहा है.

I am waiting for you. मैं तुम्हारी प्रतीक्षा कर रहा हूँ.

They are not wasting their time. वे उनका समय बर्बाद नहीं कर रहे हैं.

The stars are twinkiling in the sky. तारे आसमान में टिमटिमा रहे हैं.

It is thundering. बिजली कड़क रही है.

It is raining cats and dogs. मूसलाधार वर्षा हो रही है.

It is drizzling. बूंदाबांदी हो रही है.

Who is knocking at the door? दरवाजा कौन खटखटा रहा है?

Ram is not plucking the flowers. राम फूल नहीं तोड़ रहा है.

The birds are chirping in the garden. पक्षी बगीचे में चहचाह रहे हैं.

The driver is applying brakes to the car. ड्राईवर कार के ब्रेक लगा रहा है.

He is lying under the tree. वह पेड़ के नीचे लेटा हुआ है.

They are sitting in the sun. वे धूप में बैठे हुए हैं.

He is basking. वह धूप सेक रहा है.

Some children are playing in the play ground. कुछ बच्चे मैदान में खेल रहे हैं.

They are talking to their friends. वे अपने मित्रों से बातें कर रहे हैं.

I am working very hard these days. मैं इन दिनों बहुत मेहनत कर रहा हूँ.

We are worshipping in the temple.हम मंदिर में पूजा कर रहे हैं.

You are not walking fast. तुम तेज नहीं चल रहे हो.

I am not making fun of you. मैं तुम्हारी मजाक नहीं उड़ा रहा है.  

Are we deceiving ourselves? क्या हम अपने आप को धोखा दे रहे है?

Why are you playing with bad boys? तुम खराब लड़कों के साथ क्यों खेल रहे हो?

How many boys are sitting in the class room? कक्षा के कमरे में कितने लड़के बैठे हुए है?

The train is not running on time. रेलगाड़ी समय पर नहीं चल रही है.

 

 

 

 

Search This Blog