Showing posts with label translation. Show all posts
Showing posts with label translation. Show all posts

Saturday 4 November 2023

(11.2.4) Apna, Apni, Apne in English (Apna, Apni, Apne Ki English) अपना/ अपने/ अपने की अंग्रेजी

Apna, Apni, Apne in English (Apna, Apni, Apne Ki English) अपना/ अपने/ अपने की अंग्रेजी

Rule – 1

वाक्य के Subject के रूप में आये हुए Noun अथवा Pronoun के साथ ‘अपना / अपनी / अपने’ शब्द प्रयुक्त होने पर उस Noun या Pronoun के Possessive Adjective (सम्बन्ध सूचक विशेषण) को ही ‘अपना / अपनी / अपने’ के लिए काम में लिया जाता है. जैसे –

Subject - अपना, अपनी, अपने की अंग्रेजी

I – My

We – Our

You – Your

He – His

She – Her

It – Its

They – Their

Boy – His

Boys – Their

Girl – Her

Girls – Their

Examples –

मैं अपने कमरे में सोता हूँ . I sleep in my room.

हम अपने देश से प्यार करते हैं. We love our country.

तुम अपना काम करते हो. You do your work.

वह अपनी पुस्तकें पढ़ता है. I read my books.

वे अपने अध्यापकों का सम्मान करते है. They respect their teachers.

सीता अपने कमरे में है. Sita is in her room.

विद्यार्थी अपना गृहकार्य कर रहे हैं. The students are doing their home work.

राम अपनी बहिन की सहायता कर रहा है. Ram is helping his sister.

Rule – 2

Rule 1 में हमने देखा कि वाक्य के Subject के रूप में आये हुए Noun अथवा Pronoun के साथ ‘अपना / अपनी / अपने’ शब्द प्रयुक्त होने पर उस Noun या Pronoun के (लिए आने वाले) Possessive Adjective (सम्बन्ध सूचक विशेषण) को ही ‘अपना / अपनी / अपने’ के लिए काम में लिया जाता है.

लेकिन जब Noun या Pronoun के (लिए आने वाले) Possessive Adjective (सम्बन्ध सूचक विशेषण) के साथ ‘अपना / अपनी / अपने’ शब्द आयें, तो वहां ‘अपना / अपनी / अपने’ शब्द की अंग्रेजी ‘own’ से बनती है. जैसे –

उदाहरण –

मैं अपने कमरे में सोता हूँ. I sleep in my room.

मैं मेरे अपने कमरे में सोता हूँ. I sleep in my own room.

यह तुम्हारी अपनी पुस्तक है. This is your own book.

यह हमारी अपनी परम्परा है. This is our own tradition.

यह उन लोगों का (उनका) अपना निर्णय है. This is their own decision.

उसने इसे उसकी अपनी आँखों से देखा है. He has seen it with his own eyes.

Rule – 3

जब किसी वाक्य के Subject के रूप में तीनों Persons के Pronouns हो या First व Second Person के Pronouns हो या First व Third Person के Pronouns हो तो ‘अपना / अपनी / अपने’ शब्द की अंग्रेजी ‘our’ बनती है. जैसे –

उदाहरण –

तुमने, उसने और मैंने अपना समय नहीं गँवाया. You, he and I did not waste our time.

तुमने और मैंने अपना कर्तव्य निभाया. You and I did our duty.  

उसने और मैंने अपने कमरे को साफ़ किया. He and I cleaned our room.

Rule – 4

जब किसी वाक्य के Subject के रूप में Second Person व Third Person के Pronouns हो तो ‘अपना / अपनी / अपने’ शब्द की अंग्रेजी ‘your’ बनती है. जैसे –

उदाहरण –

तुमने और रमेश ने अपना कार्य कर लिया है. You and Ramesh have done your work.

तुम और राम हमेशा अपने मित्रों की सहायता करते हो. You and Ram always help your friends.

 

Friday 15 September 2023

(11.2.3) Use of ‘Since’ and ‘For’

 Use of ‘Since’ and ‘For’   

सभी Perfect Continuous Tense के वाक्यों में समय सूचक शब्द के साथ ‘से’ के अंग्रेजी ‘since अथवा for’ बनती है.

Since का प्रयोग -

यदि निश्चित समय (point of time) दिया हुआ हो तो ‘से’ की अंग्रेजी ‘since’ बनती है. जैसे –

निश्चित समय के साथ – दो बजे से since 2 o’clock, प्रातः 5 बजे से since 5 a. m.

दिन के नाम से पहले – सोमवार से since Monday, रविवार से since Sunday.

दिन के भाग के नाम से पहले – प्रातःकाल से – since morning, शाम से - since evening, दोपहर से - since noon, पिछली रात्रि से – since last night, कल से – since yesterday.

महीनों के नाम से पहले – मार्च से - since March, जून से - since June

वर्ष के नाम से पहले – 1947 से – since 1947

एक निश्चित समय के पहले – जन्म से – since birth, बचपन से – since childhood

For का प्रयोग 

यदि period of time (समय की अवधि ) दी हुई हो तो ‘से’ की अंग्रेजी ‘for’ बनती है. जैसे –

for two days, for three hours, for three months, for two years, for a long time, for many days, for five centuries etc.

Tuesday 12 September 2023

(11.2.2) When to add ‘s, es or ies’ to the verbs

 When to add ‘s, es or ies’ to the verbs

क्रिया अपने मूल रूप (Base Form) में बहुवचन (Plural form) में होती है. उसे एक वचन (Singular Form) में बदलने के लिए उसके साथ ‘s, es या ies जोड़ा जाता है.

‘s, es या ies’ जोड़ने का नियम इस प्रकार है –

Rule – 1

सामान्यतया क्रिया के अंत में ‘S’ ही जोड़ा जाता है.

जैसे –

read- reads

sit- sits

come – comes आदि.

Rule – 2

यदि क्रिया के अन्त में o, s, ch, sh, x या z हो तो es जोड़ा जाता है.

जैसे –

go – goes

pass – passes

search – searches

push – pushes

mix- mixes

buzz – buzzes आदि.

Rule - 3

यदि क्रिया के अंत में y हो और y से पहले कोई व्यंजन (consonat) हो तो y को हटा कर ‘ies’ जोड़ा जाता है.

जैसे-

satisfy – satisfies

cry- cries

carry- carries

Rule - 4

यदि क्रिया के अंत में y हो और y के पहले कोई स्वर (vowel) हो तो y को हटाया नहीं जाता. ‘y’ के साथ ‘s’ जोड़ दिया जाता है.

जैसे – play – plays

say- says आदि.

(11.2.1) Parts of a Sentence

 Parts of a Sentence

वाक्य के चार भाग होते हैं – subject (कर्ता), verb (क्रिया), object (कर्म) और remaining part (शेष भाग)

Verb (क्रिया) – वाक्य का वह शब्द या शब्दों का समूह जिससे कार्य का पता चले, वह क्रिया कहलाता है. इसी क्रिया से उस वाक्य के tense की पहचान भी होती है.

Subject (कर्ता) – वाक्य में आई हुई क्रिया से प्रश्न पूछे ‘कौन या किसने’ तो जो इसका उत्तर आता है वह उस वाक्य का subject (कर्ता) कहलाता है.

Object (कर्म) – वाक्य में आई हुई क्रिया से प्रश्न पूछे ‘क्या या किसे’ तो जो इसका उत्तर आता है वह उस वाक्य का object (कर्म) कहलाता है.

Remaining Part (शेष भाग) – वाक्य में आई हुई क्रिया से प्रश्न पूछे ‘कब, क्यों, कहाँ, कैसे, किसलिए’ तो जो इसका उत्तर आता है वह उस वाक्य का शेष भाग कहलाता है.

उदाहरण –

हम इस समय अंग्रेजी सीख रहे हैं.

इस वाक्य में कार्य को बताने वाले शब्द हैं ‘सीख रहे हैं’ इसलिए ‘सीख रहे हैं’ इस वाक्य की क्रिया है.

क्रिया ‘सीख रहें हैं’ से प्रश्न पूछो ‘कौन सीख रहे हैं’? इसका उत्तर है ‘हम’. इसलिए ‘ हम’ इस वाक्य का subject है.  

क्रिया ‘सीख रहें हैं’ से प्रश्न पूछो ‘क्या सीख रहे हैं? इसका उत्तर है ‘अंग्रेजी’. इसलिए ‘अंग्रेजी’ इस वाक्य का object है.

क्रिया ‘सीख रहें हैं’ से प्रश्न पूछो ‘कब सीख रहे है? इसका उत्तर है ‘इस समय’ इसलिये ‘इस समय’ इस वाक्य का remaining part है.

Search This Blog