Showing posts with label translation. Show all posts
Showing posts with label translation. Show all posts

Friday, 30 August 2024

(9.2.10) Sentences for practice (Past Continuous Tense)

Sentences for Practice (Past Continuous Tense)

विद्यार्थी परीक्षा की तैयारी कर रहे थे. The students were preparing for the examination.

वे बिजली की समस्या झेल्र रहे थे. They were facing electricity problem.

मैं साइकिल नहीं चला रहा था. I was not riding a bicycle.

तुम्हें कौन चिढ़ा रहा था? Who was teasing you?

वह ठीक से व्यवहार नहीं कर रहा था. He was not behaving properly.  

डॉक्टर रोगी की जाँच कर रहा था. The doctor was examining the patient.

पक्षी आसमान में उड़ रहे थे. The birds were flying in the sky.

राष्ट्रपति विदेश जा रहे थे. The President was going abroad.

बच्चे शोर क्यों कर रहे थे? Why were the children making a noise?

अध्यापक प्रश्न पूछ रहा था.The teacher was asking questions.

छात्र अपनी नोटबुक में उत्तर लिख रहे थे. The students were writing the answers in their note books.

कुत्ता उसकी पूंछ हिला रहा था. The dog was wagging its tail.

वे गहरी नींद में सो रहे थे. They were sleeping soundly.

तुम्हें कौन पुकार रहा था? Who was calling you?

रोगी अच्छा महसूस नहीं कर रहा था. The patient was not feeling well.

जब मैं अपना गृह कार्य कर रहा था, तो वह खेल रहा था. While I was doing my homework, he was playing. 

(9.2.9) Sentences for practice (Present Continuous Tense)

 Sentences for Practice (Present Continuous Tense)

What are you doing at this time? तुम इस समय क्या कर रहे हो?

We are learning English at this time. हम इस समय अंग्रेजी सीख रहे हैं.

Who is sitting beside you? तुम्हारे पास कौन बैठा हुआ है?

Ram and Hari are quarrelling with each other. राम और हरि आपस में झगड़ रहे हैं.

I am getting late. मुझे देरी हो रही है.

He is laughing at the old man. वह बूढ़े आदमी पर हँस रहा है.

I am waiting for you. मैं तुम्हारी प्रतीक्षा कर रहा हूँ.

They are not wasting their time. वे उनका समय बर्बाद नहीं कर रहे हैं.

The stars are twinkiling in the sky. तारे आसमान में टिमटिमा रहे हैं.

It is thundering. बिजली कड़क रही है.

It is raining cats and dogs. मूसलाधार वर्षा हो रही है.

It is drizzling. बूंदाबांदी हो रही है.

Who is knocking at the door? दरवाजा कौन खटखटा रहा है?

Ram is not plucking the flowers. राम फूल नहीं तोड़ रहा है.

The birds are chirping in the garden. पक्षी बगीचे में चहचाह रहे हैं.

The driver is applying brakes to the car. ड्राईवर कार के ब्रेक लगा रहा है.

He is lying under the tree. वह पेड़ के नीचे लेटा हुआ है.

They are sitting in the sun. वे धूप में बैठे हुए हैं.

He is basking. वह धूप सेक रहा है.

Some children are playing in the play ground. कुछ बच्चे मैदान में खेल रहे हैं.

They are talking to their friends. वे अपने मित्रों से बातें कर रहे हैं.

I am working very hard these days. मैं इन दिनों बहुत मेहनत कर रहा हूँ.

We are worshipping in the temple.हम मंदिर में पूजा कर रहे हैं.

You are not walking fast. तुम तेज नहीं चल रहे हो.

I am not making fun of you. मैं तुम्हारी मजाक नहीं उड़ा रहा है.  

Are we deceiving ourselves? क्या हम अपने आप को धोखा दे रहे है?

Why are you playing with bad boys? तुम खराब लड़कों के साथ क्यों खेल रहे हो?

How many boys are sitting in the class room? कक्षा के कमरे में कितने लड़के बैठे हुए है?

The train is not running on time. रेलगाड़ी समय पर नहीं चल रही है.

 

 

 

 

Wednesday, 21 August 2024

(11.2.5) Imperative Sentences (आज्ञासूचक वाक्य)

 Imperative Sentences (आज्ञासूचक वाक्य)

ऐसे वाक्यों में आदेश, निवेदन, प्रार्थना, सलाह, सुझाव या प्रस्ताव का भाव प्रकट किया जाता है. ये वाक्य क्रिया के पहले रूप से या Do not + verb1 से या Please या kindly से या Let से शुरू होते हैं. ऐसे वाक्यों में “You’ छुपा रहता है; लेकिन उसका भाव निहित रहता है.

Rule – 1

Verb1 से शुरू होने वाले वाक्यों का क्रम इस प्रकार रहता है –

Verb1 + object(यदि हो तो)+ other words

Go there. वहाँ जाओ.

Stand up on the bench. बेंच पर खड़े हो जाओ.

Obey your elders. अपने बड़ों का कहना मानों.

Bring a glass of water. एक गिलास पानी लाओ.

Make haste. (or) Hurry up. (or) Look sharp. जल्दी करो.

Get out. बाहर जाओ.

Note – यदि वाक्य में ‘सदा’, ‘हमेशा’ या ‘सदैव’ शब्द हो तो, इसके लिए ‘Always’ शब्द को क्रिया के पहले रूप से पहले रखा जाता है -

Always, speak the truth. सदैव सच बोलो.

Always, help others. हमेशा दूसरों की सहायता करो.

Note – यदि वाक्य में ‘जरा’ या ‘तनिक’ शब्द आया हो तो, इसके लिए ‘Just’ शब्द को क्रिया के पहले रूप से पहले रखा जाता है -

Just, give me the news paper. जरा मुझे समाचार पत्र देना.

Just, call him. जरा उसे बुलाओ.

Note – यदि वाक्य में ‘अवश्य’ या ‘जरूर’ शब्द आया हो या आज्ञा अथवा आदेश पर जोर (stress) देना हो तो, इसके लिए ‘Do’ शब्द को क्रिया के पहले रूप से पहले रखा जाता है –

Do help the poor. गरीबों की सहायता अवश्य करो.

Do go there. वहां जरूर जाओ.

Do come tomorrow. (तुम) कल जरूर आओ.

Rule – 2

यदि आज्ञा सूचक वाक्य नकारात्मक हो तो, वाक्य ‘Do not’ या ‘Don’t’ से शुरू होता है. वाक्य का क्रम इस प्रकार रहता है –

Do not (Don’t) + Verb1 + object (यदि हो तो) + other words

Do not harass the poor. गरीबों को मत सताओ.

Don’t make a noise. शोर मत करो.

Don’t pluck the flowers. फूल मत तोड़ो.

Note – यदि वाक्य में ‘कभी नहीं’ शब्द हो तो ‘Do not’ के बजाय ‘Never’ का प्रयोग किया जाता है. जैसे –

Never deceive others. दूसरों को धोखा कभी मत दो..

Never disbey your elders. अपने बड़ों की आज्ञा का उल्लंघन कभी मत करो.

Rule 3

निवेदन के लिए ‘Please’ या ‘Kindly’ का प्रयोग किया जाता है, जैसे –

Please, lend fifty rupees. कृपया मुझे पचास रुपये उधार दो.

Kindly, help me. कृपया मेरी सहायता करो. 

Have a cup of tea, please. कृपया एक प्याला चाय पीजिये.

Rule 4 –

यदि वाक्य ‘Let’ से शरू हो तो, ऐसे वाक्यों में ‘Let’ का अर्थ होता है ‘करने देना’ या ‘करने की अनुमति देना’. (to allow or to permit)

Examples –

उसे अन्दर आजाने दो. Let her come in.

उसे अब घर जाने दो. Let him go home now.

हरि को यहाँ बैठ जाने दो. Let Hari sit here. 

Note – यदि वाक्य में ‘कृपया’ हो तो, वाक्य को ‘Please’ से शुरू किया जाता है. जैसे -

Please, let me go. कृपया मुझे जाने दो.

Please, let him sit here. कृपया उसे यहाँ बैठ जाने दो.

Note – यदि वाक्य नकारात्मक हो तो, वाक्य को ‘Do not’ से शुरू किया जाता है. जैसे –

Do not let him go. उसे मत जाने दो.

Don’t let Ravi play here. रवि को यहाँ मत खेलने दो.

Rule 5 

यदि वाक्य में सुझाव या प्रस्ताव हो तो, उस वाक्य को ‘Let us’ या ‘Let’s’ से शुरू किया जाता है.

Examples –

Let’s play football. आओ फुटबॉल खेलते हैं.

Let’s play cards tonight. चलो आज रात ताश खेलते हैं.

Let’s take tea together. चलो साथ साथ चाय पीते हैं.

Rule – 6

यदि किसी व्यक्ति को नाम से संबोधित करके कुछ कहा जाये, तो नाम को वाक्य के शुरू में या अंत रखा जाता है और नाम को शेष वाक्य से comma द्वारा पृथक कर दिया जाता है. जैसे –

Hari, come here. या Come here, Hari. हरि यहाँ आओ. 

Mixed Sentences for practice – (Imperative Sentences)

Let us think. हमें सोचने दो.

Let him come here. उसे यहाँ आने दो.

Don’t scold him now. अब उसे मत डाटो.

Please, let me go now. कृपया, अब मुझे जाने दो.

Please, inform me. कृपया (कृपा कर) मुझे सूचना दें.

Have patience. धैर्य रखो.

Open the window. खिड़की खोल दो.

Tell me your name. मुझे अपना नाम बताओ.

Don’t lose heart. हिम्मत मत हारो.

Don’t play with bad boys. खराब लड़कों के साथ मत खेलो.

Don’t laugh at others. दूसरों पर मत हँसो.

Never waste your time. अपना समय कभी बर्बाद मत करो.

Do not make a noise here. यहाँ शोर मत करो.

Fill up this form. इस फॉर्म को भर दो.

Listen to me. मेरी बात सुनो.

Don’t shut the door. दरवाजा बन्द मत करो.

Don’t be rude. असभ्य मत बनो. 

Follow the rules. नियमों का पालन करो.

Let’s go to the park. आओ पार्क में चलो.

Let’s go outside. आओ (चलो) बाहर चलें 

Please, let me go now. कृपया अब मुझे जाने दो.

Fold your hands and close your eyes. हाथ जोड़ो और अपनी आँखें बंद करो. 

Do not talk in the class. कक्षा में बात मत करो.

Show me your book. मुझे तुम्हारी किताब दिखाओ.

Do not let him sleep. उसे सोने मत दो.

Don’t disturb me. मुझे बाधा मत पहुँचाओ

Raise your hand. अपना हाथ उठाओ (ऊपर करो)

Don’t stand in the sun. धूप में खड़े मत होओ.

Don’t copy others. दूसरों की नक़ल मत करो.

Let me sleep. मुझे सोने दो.

Do play football. फुटबॉल अवश्य खेलो.

Never waste your time. अपना समय कभी बबाद मत करो.

Never play with bad boys.खराब लड़कों के साथ कभी मत खेलो.

Learn your lesson. अपना पाठ याद करो.

Always speak the truth. हमेशा सच बोलो.

Tell him this thing. यह बात उसे बता दो.

Trust in God and do the right. ईश्वर पर विश्वास रखो और अपना का करो.


Monday, 15 July 2024

(11.2.5) Use of ‘Is, Am and Are’

 Use of ‘Is, Am and Are’

(Type – First)

Affirmative Sentences (सकारत्मक वाक्य)

Structure – Subject + is/ am / are + other words.

I am a student. मै (एक) विद्यार्थी हूँ.

We are happy today. आज हम प्रसन्न हैं.

He is a good player of football. वह फुटबॉल का एक अच्छा खिलाडी है.

They are deligent. वे परिश्रमी हैं.

Hari is on leave today. हरि आज छुट्टी पर है.

Negative Sentences (नकारात्मक वाक्य)

नकारात्मक वाक्यों में is/ am / are के बाद “not’ का प्रयोग किया जाता है.

Structure : Subject + is/ am / are + not + other words

I am not ready. मैं तैयार नहीं हूँ.

We are not busy. हम व्यस्त नहीं हैं.

The sky is not clear today. आज आसमान साफ़ नहीं है.

Interrogative Sentences (प्रश्नवाचक वाक्य)

प्रश्नवाचक वाक्यों में ‘is, am या are को subject से पहले रखा जाता है. यदि वाक्य में Wh- word हो तो इसे subject से भी पहले रखा जाता है. और यदि वाक्य में ‘not’ भी हो तो इसे subject के बाद रखा जाता है.

Structure : (Wh- word) +is/ am / are + subject + (not) + subject + other words + ?

Are they patriots ? क्या वे देश भक्त हैं?

Are they not patriots ? क्या वे देश नहीं भक्त हैं?

Why are they not patriots ? वे देश भक्त क्यों नहीं हैं?

Am I not faithful? क्या मैं विश्वासी (विश्वनीय) नहीं हूँ?

Are we dull? क्या हम आलसी हूँ?

Are you not illiterate? क्या तुम (तुम लोग) निरक्षर नहीं हो?

(Type – Second)

यदि वाक्य में ‘’होता है, होते हैं, होती है’ हो तो ऐसे वाक्यों में इनकी अंग्रेजी “is, am या are’ से बनती है. जैसे –

Moonlight is cool. चांदनी ठण्डी होती है.

Sugar is sweet. शक्कर मीठी होती है.

Milk is not harmful. दूध हानिकारक नहीं होता है.

Ripe grapes are not sour. पके हुए अंगूर खट्टे नहीं होते हैं.

Is the water of the Ganga sacred? क्या गंगाजल पवित्र होता है?

(Type – Third)

यदि किसी वाक्य में क्रिया का तीसरा रूप (Past Participle) विशेषण के रूप में प्रयुक्त हो और वर्तमान काल हो तो भी is, am, are का प्रयोग किया जाता है. जैसे –

He is astonished. वह अचंभित है.

Her body is ladden with ornaments. उसका शरीर गहनों से लड़ा हुआ है.

I am tired. मैं थका हूँ.

Are you tired? क्या तुम थके हो?

He is not pleased with me. वह मुझसे प्रसन्न नहीं है.

(Type – Fourth)

यदि वाक्य में of, to, at, for आदि Preposition के बाद कोई क्रिया आये तो उस क्रिया के साथ –ing जोड़ा जाता है. ऐसे वाक्यों में ये क्रियाएं Noun का काम करती हैं. जैसे –

He is fond of smoking. वह धूम्रपान का शौकीन है.

Hari is used to labouring. हरि परिश्रम का आदी (अभ्यस्त) है.

They are eager for having a swim in the pond. वे तालाब में तैरने के लिए लालायित हैं.

मैं प्रतीक्षा करते करते ऊब गया हूँ. I am tired of waiting.

(Type – Fifth)

कुछ Adjectives और Adverbs ऐसे होते हैं, जिन्हें क्रिया समझ लिया जाता है. लेकिन ये क्रिया (Verbs) नहीं होते हैं. यदि वाक्य Present Tense का हो तो इनके साथ ‘is/ am या are’ का प्रयोग किया  जाता है. जैसे –

मैं भयभीत (डरा हुआ) हूँ. I am afraid.

उसके पिता जीवित हैं. His father is alive.

वे सोये हुए हैं. They are asleep.

हम अचंभित हैं. We are amazed.

आदमी शराब पिया हुआ है. The man is drunk.

समय समाप्त हो गया है. The time is over.

मालिक बाहर गए हैं.(मालिक बाहर है) The master is out.

(Type – Sixth)

पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार कोई कार्य करना हो तो भी is, am या are का प्रयोग किया जाता है.

Structure – Subject + is/ am/ are + to + verb (first form)

मुझे वहाँ जाना है. I am to go there.

तुम्हें यह पत्र लिखना है. You are to write this letter.

उन्हें उसकी सहायता करना है. They are to help him.

Mixed Sentencec for practice –

चाँदनी रात भयानक नहीं होती है. A moonlit light is not fearful.

क्या सोना कीमती नहीं होता है? Is gold not costly?

दूध पुष्टिवर्धक होता है. Milk is wholesome.

क्या मैं मूर्ख हूँ? Am I a fool? Am I foolish.

मैं गरीबों को देखकर खुश नहीं होता हूँ. I am not happy to see the poor.

मनुष्य जन्म से बुरा नहीं होता है. Man is not bad by birth.

शरद ऋतु में रातें ठण्डी होती हैं. Nights are short in winter.

अध्यापक मेहनती विद्यार्थियों को देख कर खुश होता है. A teacher is happy to see the laborious students.

वर्षा ऋतु में सभी नदियाँ पानी से भरी रहती हैं. All the rivers are full of water in rainy season.

वे परीक्षा के बारे  में गंभीर नहीं हैं. They are not serious about the examination.

लालच दुःख का मूल कारण है. Greed is the root cause of unhappiness.

Search This Blog