Imperative Sentences (आज्ञासूचक वाक्य)
ऐसे वाक्यों में आदेश, निवेदन, प्रार्थना, सलाह, सुझाव या प्रस्ताव का भाव
प्रकट किया जाता है. ये वाक्य क्रिया के पहले रूप से या Do not + verb1 से या
Please या kindly से या Let से शुरू होते हैं. ऐसे वाक्यों में “You’ छुपा रहता
है; लेकिन उसका भाव निहित रहता है.
Rule – 1
Verb1 से शुरू होने वाले वाक्यों का क्रम इस प्रकार रहता है –
Verb1 + object(यदि हो तो)+ other words
Go there. वहाँ जाओ.
Stand up on the bench. बेंच पर खड़े हो जाओ.
Obey your elders. अपने बड़ों का कहना मानों.
Bring a glass of water. एक गिलास पानी लाओ.
Make haste. (or) Hurry up. (or) Look sharp. जल्दी करो.
Get out. बाहर जाओ.
Note – यदि वाक्य में ‘सदा’, ‘हमेशा’ या ‘सदैव’ शब्द हो तो, इसके लिए ‘Always’
शब्द को क्रिया के पहले रूप से पहले रखा जाता है -
Always, speak the truth. सदैव सच बोलो.
Always, help others. हमेशा दूसरों की सहायता करो.
Note – यदि वाक्य में ‘जरा’ या ‘तनिक’ शब्द आया हो तो, इसके लिए ‘Just’ शब्द
को क्रिया के पहले रूप से पहले रखा जाता है -
Just, give me the news paper. जरा मुझे समाचार पत्र देना.
Just, call him. जरा उसे बुलाओ.
Note – यदि वाक्य में ‘अवश्य’ या ‘जरूर’ शब्द आया हो या आज्ञा अथवा आदेश पर
जोर (stress) देना हो तो, इसके लिए ‘Do’ शब्द को क्रिया के पहले रूप से पहले रखा
जाता है –
Do help the poor. गरीबों की सहायता अवश्य करो.
Do go there. वहां जरूर जाओ.
Do come tomorrow. (तुम) कल जरूर आओ.
Rule – 2
यदि आज्ञा सूचक वाक्य नकारात्मक हो तो, वाक्य ‘Do not’ या ‘Don’t’ से शुरू
होता है. वाक्य का क्रम इस प्रकार रहता है –
Do not (Don’t) + Verb1 + object (यदि हो तो) + other words
Do not harass the poor. गरीबों को मत सताओ.
Don’t make a noise. शोर मत करो.
Don’t pluck the flowers. फूल मत तोड़ो.
Note – यदि वाक्य में ‘कभी नहीं’ शब्द हो तो ‘Do not’ के बजाय ‘Never’ का
प्रयोग किया जाता है. जैसे –
Never deceive others. दूसरों को धोखा कभी मत दो..
Never disbey your elders. अपने बड़ों की आज्ञा का उल्लंघन कभी मत करो.
Rule 3
निवेदन के लिए
‘Please’ या ‘Kindly’ का प्रयोग किया जाता है, जैसे –
Please, lend fifty
rupees. कृपया मुझे पचास रुपये उधार दो.
Kindly, help me.
कृपया मेरी सहायता करो.
Have a cup of tea,
please. कृपया एक प्याला चाय पीजिये.
Rule 4 –
यदि वाक्य ‘Let’ से शरू हो तो, ऐसे वाक्यों में ‘Let’ का अर्थ होता है ‘करने
देना’ या ‘करने की अनुमति देना’. (to allow or to permit)
Examples –
उसे अन्दर आजाने दो. Let her come in.
उसे अब घर जाने दो. Let him go home now.
हरि को यहाँ बैठ जाने दो. Let Hari sit here.
Note – यदि वाक्य में ‘कृपया’ हो तो, वाक्य को ‘Please’ से शुरू किया जाता है.
जैसे -
Please, let me go. कृपया मुझे जाने दो.
Please, let him sit here. कृपया उसे यहाँ बैठ जाने दो.
Note – यदि वाक्य नकारात्मक हो तो, वाक्य को ‘Do not’ से शुरू किया जाता है.
जैसे –
Do not let him go. उसे मत जाने दो.
Don’t let Ravi play here. रवि को यहाँ मत खेलने दो.
Rule 5
यदि वाक्य में सुझाव या प्रस्ताव हो तो, उस वाक्य को ‘Let us’ या ‘Let’s’ से
शुरू किया जाता है.
Examples –
Let’s play football. आओ फुटबॉल खेलते हैं.
Let’s play cards tonight. चलो आज रात ताश खेलते हैं.
Let’s take tea together. चलो साथ साथ चाय पीते हैं.
Rule – 6
यदि किसी व्यक्ति को
नाम से संबोधित करके कुछ कहा जाये, तो नाम को वाक्य के शुरू में या अंत रखा जाता
है और नाम को शेष वाक्य से comma द्वारा पृथक कर दिया जाता है. जैसे –
Hari, come here. या
Come here, Hari. हरि यहाँ आओ.
Mixed Sentences for practice – (Imperative Sentences)
Let us think. हमें
सोचने दो.
Let him come here.
उसे यहाँ आने दो.
Don’t scold him
now. अब उसे मत डाटो.
Please, let me go
now. कृपया, अब मुझे जाने दो.
Please, inform me.
कृपया (कृपा कर) मुझे सूचना दें.
Have patience.
धैर्य रखो.
Open the window.
खिड़की खोल दो.
Tell me your name.
मुझे अपना नाम बताओ.
Don’t lose heart.
हिम्मत मत हारो.
Don’t play with bad
boys. खराब लड़कों के साथ मत खेलो.
Don’t laugh at
others. दूसरों पर मत हँसो.
Never waste your
time. अपना समय कभी बर्बाद मत करो.
Do not make a noise
here. यहाँ शोर मत करो.
Fill up this form.
इस फॉर्म को भर दो.
Listen to me. मेरी
बात सुनो.
Don’t shut the
door. दरवाजा बन्द मत करो.
Don’t be rude.
असभ्य मत बनो.
Follow the rules.
नियमों का पालन करो.
Let’s go to the
park. आओ पार्क में चलो.
Let’s go outside.
आओ (चलो) बाहर चलें
Please, let me go
now. कृपया अब मुझे जाने दो.
Fold your hands and
close your eyes. हाथ जोड़ो और अपनी आँखें बंद करो.
Do not talk in the
class. कक्षा में बात मत करो.
Show me your book.
मुझे तुम्हारी किताब दिखाओ.
Do not let him
sleep. उसे सोने मत दो.
Don’t disturb me. मुझे
बाधा मत पहुँचाओ
Raise your hand. अपना हाथ उठाओ (ऊपर करो)
Don’t stand in the
sun. धूप में खड़े मत होओ.
Don’t copy others. दूसरों
की नक़ल मत करो.
Let me sleep. मुझे
सोने दो.
Do play football.
फुटबॉल अवश्य खेलो.
Never waste your
time. अपना समय कभी बबाद मत करो.
Never play with bad
boys.खराब लड़कों के साथ कभी मत खेलो.
Learn your lesson.
अपना पाठ याद करो.
Always speak the
truth. हमेशा सच बोलो.
Tell him this thing.
यह बात उसे बता दो.
Trust in God and do
the right. ईश्वर पर विश्वास रखो और अपना का करो.