Wednesday 14 August 2024

(9.2.3) Words denoting etiquettes or manners (शिष्टाचार बताने वाले शब्द)

 Words denoting etiquettes or manners (शिष्टाचार बताने वाले शब्द)

यदि आपको किसी व्यक्ति से कोई वस्तु लेनी हो या किसी से कोई बात पूछनी हो  तो Please (कृपया) का प्रयोग करो।

यदि आपको कोई भी व्यक्ति कोई चीज दे या आपका कोई काम करें तो आपको उसे  Thanks या Thank you कहना चाहिए। 

यदि अनजाने में आप किसी से टकरा जाए या आपसे कोई गलती हो जाए तो आपको Sorry या I am sorry (मुझे खेद है) कहना चाहिए।

यदि आप किसी सभा से उठकर जाना चाहते हो या भीड़ में दूसरों से रास्ता मांगना चाहते हो तो आपको Excuse me (क्षमा करिए) कहना चाहिए। 

यदि आप किसी व्यक्ति की बात समझ नहीं पा रहे हैं या आप उसे दोहराने के लिए कहना चाहते हैं तो Pardon (क्षमा कीजिए ) या I beg your pardon कहना चाहिए। वह व्यक्ति समझ जाएगा कि आप उसे इस बात को दोहराने के लिए कह रहे हैं।

यदि कोई व्यक्ति आपको Thanks कहता है तो आपको नो No mention (कोई बात नहीं) या mention not कहना चाहिए। आप It's all right (सब ठीक है) का भी का भी  प्रयोग कर सकते हैं।

यदि कोई व्यक्ति आपके साथ जाने या आपके घर आने की इच्छा प्रकट करें तो आपको Welcome (शुभआगमन) या You are most welcome कहकर उसे सम्मानित करना चाहिए।

यदि कोई व्यक्ति आपसे कोई चीज मांगता है या आपकी सहायता मांगता है तो आपको with great pleasure ( बड़े शौक से या बड़ी खुशी से) कहना चाहिए।

यदि आपको कोई व्यक्ति आपको कोई वस्तु देना चाहे और आप उसे नहीं लेना चाहें तो आपको no thanks (नहीं धन्यवाद) का प्रयोग करना चाहिए। 

यदि आप किसी दूसरे व्यक्ति को 'पहले आप' कहना चाहते हैं या उसे जाने के लिए रास्ता देना चाहते हैं तो आपको after you (पहले आप) का प्रयोग करना चाहिये।

 

Search This Blog