Wednesday 7 August 2024

(10.2.3) An essay on 'My Family '

My Family

There are seven members in my family. My grand parents also live with us. I have one brother and one sister. My father is the head of our family. His name Shri Gopal Swaroop. He is forty five years old. He is a teacher. He teaches in a government school. He goes to school at nine in the morning and comes back at three in the afternoon. My mother is a home maker. She looks after the family. She cooks food and washes clothes. She is a kind lady. She loves us very much. My sister is in class IX. She helps my mother in her work. I study in class XI and My younger brother studies in class VII.

मेरा परिवार

मेरे परिवार में सात सदस्य हैं. मेरे दादा – दादी भी हमारे साथ रहते हैं. मेरे एक भाई और एक बहिन है. मेरे पिता हमारे परिवार के मुखिया हैं. उनका नाम श्री गोपाल स्वरुप है. वे 45 वर्ष के हैं. वे एक अध्यापक हैं. वे एक सरकारी विद्यालय में पढाते है. वे प्रातःकाल 9 बजे विद्यालय जाते हैं और तीसरे पहर तीन बजे वापस आते हैं. मेरी माँ गृहिणी है. वह परिवार की देखभाल करती है. वह खाना पकाती है और कपडे धोती है. वह एक दयालु महिला है. वह हमसे बहुत अधिक स्नेह करती है. मेरी बहिन कक्षा 9 में है. वह मेरी माँ के कार्य में उसकी सहायता करती है. मैं कक्षा 11 में अध्ययन करता हूँ और मेरा छोटा भाई कक्षा 7 में अध्ययन करता है.  

Search This Blog