Monday, 15 July 2024

(11.2.5) Use of ‘Is, Am and Are’

 Use of ‘Is, Am and Are’

(Type – First)

Affirmative Sentences (सकारत्मक वाक्य)

Structure – Subject + is/ am / are + other words.

I am a student. मै (एक) विद्यार्थी हूँ.

We are happy today. आज हम प्रसन्न हैं.

He is a good player of football. वह फुटबॉल का एक अच्छा खिलाडी है.

They are deligent. वे परिश्रमी हैं.

Hari is on leave today. हरि आज छुट्टी पर है.

Negative Sentences (नकारात्मक वाक्य)

नकारात्मक वाक्यों में is/ am / are के बाद “not’ का प्रयोग किया जाता है.

Structure : Subject + is/ am / are + not + other words

I am not ready. मैं तैयार नहीं हूँ.

We are not busy. हम व्यस्त नहीं हैं.

The sky is not clear today. आज आसमान साफ़ नहीं है.

Interrogative Sentences (प्रश्नवाचक वाक्य)

प्रश्नवाचक वाक्यों में ‘is, am या are को subject से पहले रखा जाता है. यदि वाक्य में Wh- word हो तो इसे subject से भी पहले रखा जाता है. और यदि वाक्य में ‘not’ भी हो तो इसे subject के बाद रखा जाता है.

Structure : (Wh- word) +is/ am / are + subject + (not) + subject + other words + ?

Are they patriots ? क्या वे देश भक्त हैं?

Are they not patriots ? क्या वे देश नहीं भक्त हैं?

Why are they not patriots ? वे देश भक्त क्यों नहीं हैं?

Am I not faithful? क्या मैं विश्वासी (विश्वनीय) नहीं हूँ?

Are we dull? क्या हम आलसी हूँ?

Are you not illiterate? क्या तुम (तुम लोग) निरक्षर नहीं हो?

(Type – Second)

यदि वाक्य में ‘’होता है, होते हैं, होती है’ हो तो ऐसे वाक्यों में इनकी अंग्रेजी “is, am या are’ से बनती है. जैसे –

Moonlight is cool. चांदनी ठण्डी होती है.

Sugar is sweet. शक्कर मीठी होती है.

Milk is not harmful. दूध हानिकारक नहीं होता है.

Ripe grapes are not sour. पके हुए अंगूर खट्टे नहीं होते हैं.

Is the water of the Ganga sacred? क्या गंगाजल पवित्र होता है?

(Type – Third)

यदि किसी वाक्य में क्रिया का तीसरा रूप (Past Participle) विशेषण के रूप में प्रयुक्त हो और वर्तमान काल हो तो भी is, am, are का प्रयोग किया जाता है. जैसे –

He is astonished. वह अचंभित है.

Her body is ladden with ornaments. उसका शरीर गहनों से लड़ा हुआ है.

I am tired. मैं थका हूँ.

Are you tired? क्या तुम थके हो?

He is not pleased with me. वह मुझसे प्रसन्न नहीं है.

(Type – Fourth)

यदि वाक्य में of, to, at, for आदि Preposition के बाद कोई क्रिया आये तो उस क्रिया के साथ –ing जोड़ा जाता है. ऐसे वाक्यों में ये क्रियाएं Noun का काम करती हैं. जैसे –

He is fond of smoking. वह धूम्रपान का शौकीन है.

Hari is used to labouring. हरि परिश्रम का आदी (अभ्यस्त) है.

They are eager for having a swim in the pond. वे तालाब में तैरने के लिए लालायित हैं.

मैं प्रतीक्षा करते करते ऊब गया हूँ. I am tired of waiting.

(Type – Fifth)

कुछ Adjectives और Adverbs ऐसे होते हैं, जिन्हें क्रिया समझ लिया जाता है. लेकिन ये क्रिया (Verbs) नहीं होते हैं. यदि वाक्य Present Tense का हो तो इनके साथ ‘is/ am या are’ का प्रयोग किया  जाता है. जैसे –

मैं भयभीत (डरा हुआ) हूँ. I am afraid.

उसके पिता जीवित हैं. His father is alive.

वे सोये हुए हैं. They are asleep.

हम अचंभित हैं. We are amazed.

आदमी शराब पिया हुआ है. The man is drunk.

समय समाप्त हो गया है. The time is over.

मालिक बाहर गए हैं.(मालिक बाहर है) The master is out.

(Type – Sixth)

पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार कोई कार्य करना हो तो भी is, am या are का प्रयोग किया जाता है.

Structure – Subject + is/ am/ are + to + verb (first form)

मुझे वहाँ जाना है. I am to go there.

तुम्हें यह पत्र लिखना है. You are to write this letter.

उन्हें उसकी सहायता करना है. They are to help him.

Mixed Sentencec for practice –

चाँदनी रात भयानक नहीं होती है. A moonlit light is not fearful.

क्या सोना कीमती नहीं होता है? Is gold not costly?

दूध पुष्टिवर्धक होता है. Milk is wholesome.

क्या मैं मूर्ख हूँ? Am I a fool? Am I foolish.

मैं गरीबों को देखकर खुश नहीं होता हूँ. I am not happy to see the poor.

मनुष्य जन्म से बुरा नहीं होता है. Man is not bad by birth.

शरद ऋतु में रातें ठण्डी होती हैं. Nights are short in winter.

अध्यापक मेहनती विद्यार्थियों को देख कर खुश होता है. A teacher is happy to see the laborious students.

वर्षा ऋतु में सभी नदियाँ पानी से भरी रहती हैं. All the rivers are full of water in rainy season.

वे परीक्षा के बारे  में गंभीर नहीं हैं. They are not serious about the examination.

लालच दुःख का मूल कारण है. Greed is the root cause of unhappiness.

Search This Blog