Saturday 4 November 2023

(11.2.4) Apna, Apni, Apne in English (Apna, Apni, Apne Ki English) अपना/ अपने/ अपने की अंग्रेजी

Apna, Apni, Apne in English (Apna, Apni, Apne Ki English) अपना/ अपने/ अपने की अंग्रेजी

Rule – 1

वाक्य के Subject के रूप में आये हुए Noun अथवा Pronoun के साथ ‘अपना / अपनी / अपने’ शब्द प्रयुक्त होने पर उस Noun या Pronoun के Possessive Adjective (सम्बन्ध सूचक विशेषण) को ही ‘अपना / अपनी / अपने’ के लिए काम में लिया जाता है. जैसे –

Subject - अपना, अपनी, अपने की अंग्रेजी

I – My

We – Our

You – Your

He – His

She – Her

It – Its

They – Their

Boy – His

Boys – Their

Girl – Her

Girls – Their

Examples –

मैं अपने कमरे में सोता हूँ . I sleep in my room.

हम अपने देश से प्यार करते हैं. We love our country.

तुम अपना काम करते हो. You do your work.

वह अपनी पुस्तकें पढ़ता है. I read my books.

वे अपने अध्यापकों का सम्मान करते है. They respect their teachers.

सीता अपने कमरे में है. Sita is in her room.

विद्यार्थी अपना गृहकार्य कर रहे हैं. The students are doing their home work.

राम अपनी बहिन की सहायता कर रहा है. Ram is helping his sister.

Rule – 2

Rule 1 में हमने देखा कि वाक्य के Subject के रूप में आये हुए Noun अथवा Pronoun के साथ ‘अपना / अपनी / अपने’ शब्द प्रयुक्त होने पर उस Noun या Pronoun के (लिए आने वाले) Possessive Adjective (सम्बन्ध सूचक विशेषण) को ही ‘अपना / अपनी / अपने’ के लिए काम में लिया जाता है.

लेकिन जब Noun या Pronoun के (लिए आने वाले) Possessive Adjective (सम्बन्ध सूचक विशेषण) के साथ ‘अपना / अपनी / अपने’ शब्द आयें, तो वहां ‘अपना / अपनी / अपने’ शब्द की अंग्रेजी ‘own’ से बनती है. जैसे –

उदाहरण –

मैं अपने कमरे में सोता हूँ. I sleep in my room.

मैं मेरे अपने कमरे में सोता हूँ. I sleep in my own room.

यह तुम्हारी अपनी पुस्तक है. This is your own book.

यह हमारी अपनी परम्परा है. This is our own tradition.

यह उन लोगों का (उनका) अपना निर्णय है. This is their own decision.

उसने इसे उसकी अपनी आँखों से देखा है. He has seen it with his own eyes.

Rule – 3

जब किसी वाक्य के Subject के रूप में तीनों Persons के Pronouns हो या First व Second Person के Pronouns हो या First व Third Person के Pronouns हो तो ‘अपना / अपनी / अपने’ शब्द की अंग्रेजी ‘our’ बनती है. जैसे –

उदाहरण –

तुमने, उसने और मैंने अपना समय नहीं गँवाया. You, he and I did not waste our time.

तुमने और मैंने अपना कर्तव्य निभाया. You and I did our duty.  

उसने और मैंने अपने कमरे को साफ़ किया. He and I cleaned our room.

Rule – 4

जब किसी वाक्य के Subject के रूप में Second Person व Third Person के Pronouns हो तो ‘अपना / अपनी / अपने’ शब्द की अंग्रेजी ‘your’ बनती है. जैसे –

उदाहरण –

तुमने और रमेश ने अपना कार्य कर लिया है. You and Ramesh have done your work.

तुम और राम हमेशा अपने मित्रों की सहायता करते हो. You and Ram always help your friends.

 

Search This Blog