Showing posts with label tenses.. Show all posts
Showing posts with label tenses.. Show all posts

Tuesday, 12 September 2023

(11.2.1) Parts of a Sentence

 Parts of a Sentence

वाक्य के चार भाग होते हैं – subject (कर्ता), verb (क्रिया), object (कर्म) और remaining part (शेष भाग)

Verb (क्रिया) – वाक्य का वह शब्द या शब्दों का समूह जिससे कार्य का पता चले, वह क्रिया कहलाता है. इसी क्रिया से उस वाक्य के tense की पहचान भी होती है.

Subject (कर्ता) – वाक्य में आई हुई क्रिया से प्रश्न पूछे ‘कौन या किसने’ तो जो इसका उत्तर आता है वह उस वाक्य का subject (कर्ता) कहलाता है.

Object (कर्म) – वाक्य में आई हुई क्रिया से प्रश्न पूछे ‘क्या या किसे’ तो जो इसका उत्तर आता है वह उस वाक्य का object (कर्म) कहलाता है.

Remaining Part (शेष भाग) – वाक्य में आई हुई क्रिया से प्रश्न पूछे ‘कब, क्यों, कहाँ, कैसे, किसलिए’ तो जो इसका उत्तर आता है वह उस वाक्य का शेष भाग कहलाता है.

उदाहरण –

हम इस समय अंग्रेजी सीख रहे हैं.

इस वाक्य में कार्य को बताने वाले शब्द हैं ‘सीख रहे हैं’ इसलिए ‘सीख रहे हैं’ इस वाक्य की क्रिया है.

क्रिया ‘सीख रहें हैं’ से प्रश्न पूछो ‘कौन सीख रहे हैं’? इसका उत्तर है ‘हम’. इसलिए ‘ हम’ इस वाक्य का subject है.  

क्रिया ‘सीख रहें हैं’ से प्रश्न पूछो ‘क्या सीख रहे हैं? इसका उत्तर है ‘अंग्रेजी’. इसलिए ‘अंग्रेजी’ इस वाक्य का object है.

क्रिया ‘सीख रहें हैं’ से प्रश्न पूछो ‘कब सीख रहे है? इसका उत्तर है ‘इस समय’ इसलिये ‘इस समय’ इस वाक्य का remaining part है.

Search This Blog