Tuesday 4 July 2023

(3.1.7) Use Of 'Its' and 'It' s' / Difference between 'its' and it's'

 

Use of ‘Its’ and ‘It's’ / Difference between ‘Its’ and ‘It's’

Use of ‘Its’ (इट्स)

‘Its’ सर्वनाम ‘It’ का सम्बन्ध सूचक विशेषण (Possessive Adjective) का रूप है. इसका अर्थ होता है ‘इसका / इसकी / इसके / उसका / उसकी / उसके.’

इसका प्रयोग किसी जानवर, निर्जीव वस्तु या किसी छोटे बच्चे के लिए अधिकार (possession) या स्वामित्व (ownership) का भाव प्रकट करने के लिए किया जाता है.

उदहारण -

A cow is a pet animal. Its milk is very useful for children. गाय एक पालतू पशु है. इसका दूध बच्चों के लिए बहुत उपयोगी होता है.

Udaipur is famous for its lakes. उदयपुर इसकी झीलों के लिए प्रसिद्ध है.

It is a well. Its platform is high. यह एक कुआ है. इसकी जगत ऊँची है.

The bird is sitting in its nest. चिड़िया उसके घोंसले बैठी हुई है.

The baby has broken its toy. बच्चे ने उसका खिलौना तोड़ दिया है.

Use of ‘It’s (इट्ज) -

‘It’s’ को ‘it is’ या ‘It has’ का संक्षिप्त रूप माना जाता है.

उदहारण –

It’s = It is

It’s raining now. = It is raining now. अभी वर्षा हो रही है.

It’s not a good idea. यह एक अच्छा विचार नहीं है.

It’s 2 o’clock. दो बजे हैं.

It’s very cold today. आज बहुत सर्दी है.

उदहारण –

It’s = It has

It’s been raining since morning. = It has been raining since morning. सुबह से वर्षा हो रही है.

A cow is a gentle animal. It’s two horns. (Here, it’s = it has) गाय एक विनम्र जानवर है. इसके दो सींग होते हैं.

It’s rained for two hours. दो घंटे तक वर्षा हुई है.

It’s been an unforgettable day. यह एक अविस्मरणीय दिन रहा है.

Exercise -

India is an old country. ----- people are peace loving. (Its / It’s)

---- been a nice day. (Its / It’s)

---- a nice day. (Its / It’s)

---- stopped raining. (Its / It’s)

----- been a long time I met you. (Its / It’s)

----- a temple. ------ its long history. (Its / It’s)

 

 

Search This Blog