Friday 7 July 2023

(10.2.1) An essay on 'My best Friend' / A paragraph on "My Best Friend'

 

Write an essay on ‘My Best Friend’

My Best Friend

It is a true saying that a friend in need is a friend indeed.

Hari is my best friend. He is also my classmate. He belongs to a noble and rich family. His father is a merchant.  Hari is good at studies. He stands first in the class every year.  He is also the monitor of our class. He is an obedient student. He is in the good books of all the teachers. He believes in ‘simple living and high thinking’. He wears neat and clean dress. He helps the poor and the weak students. He speaks politely. He is kind to all. He is regular and punctual. He does not waste his time.

He is also a good player. He takes part in games and sports. So he possesses good health. He is also a good speaker / debater. He takes part in debate competitions and wins prizes. He is fond of reading newspapers, magazines and good books. I am lucky to have such a good friend.  I am proud of my friend.

 मेरा सर्व श्रेष्ठ मित्र

यह एक सच्ची कहावत है कि आवश्यकता के समय काम आने वाला मित्र ही वास्तविक मित्र होता है.

हरि मेरा सबसे अच्चा मित्र है. वह मेरा सहपाठी भी है. वह कुलीन और धनवान परिवार का है. उसके पिता एक व्यापारी हैं. हरि पढाई में अच्छा है. वह प्रति वर्ष कक्षा में प्रथम आता है. वह हमारी कक्षा का मॉनिटर भी है. वह एक आज्ञाकारी विद्यार्थी है. वह सभी अध्यापकों की नज़रों में अच्छा है. वह सादा जीवन और उच्च विचार में विश्वास करता है. वह साफ सुथरी पौशाक पहनता है. वह गरीब और कमजोर विद्यार्थियों की सहायता करता है. वह विनम्रता पूर्वक बोलता है. वह सभी के प्रति दयालु है. वह नियमित और समय का पाबन्द है. वह अपना समय बर्बाद नहीं करता है.

वह एक अच्छा खिलाड़ी भी है. वह खेलकूद में भाग लेता है. इसलिए उसका स्वाथ्य अच्छा है. वह एक अच्छा वक्ता भी है. वह वाद विवाद प्रतियोगिताओं में भाग लेता है और पुरस्कार जीतता है. वह अखबार, पत्रिकाएं और अच्छी पुस्तकें पढ़ने का शौक़ीन है. ऐसा मित्र पाकर मैं भाग्यशाली हूँ. मुझे मेरे मित्र पर गर्व है.  

 

Search This Blog