Wednesday 26 July 2023

(11.1.6) Past Continuous Tense / Past Imperfect Tense

Past Continuous Tense / Past Imperfect Tense

Rule – 1

इस tense का प्रयोग ऐसे कार्य को दिखाने के लिए किया जाता है, जो कार्य भूतकाल में चल रहा था या हो रहा था. ऐसे हिन्दी के वाक्यों के अंत में रहा था, रही थी, रहे थे, हुआ था, हुई थी, हुए थे आदि शब्द आते है. जैसे –

सूरज पश्चिम में अस्त हो रहा था.

किसान उनके खेतों को जोत रहे थे.

बच्चे पतंग उड़ा रहे थे.

वे पटाखे छोड़ रहे थे.

तुम्हारी पुस्तकें टेबल पर पड़ी हुई थी.

Rule – 2

इस इस tense के सकारात्मक वाक्यों (affirmative sentences) में कर्ता के अनुसार सहायक क्रिया was या were का प्रयोग किया जाता है तथा सभी कर्ताओं (subjects) के साथ मुख्य क्रिया का –ing वाला रूप काम में लिया जाता है.

वाक्य का शब्द क्रम यानि word order या structure इस प्रकार रहता है –

Subject + was / were + verb (ing) + object + enlargement or remaining part.

सूरज पश्चिम में अस्त हो रहा था. The sun was setting in the west.

किसान उनके खेतों को जोत रहे थे. The farmers were ploughing their fields.

बच्चे पतंग उड़ा रहे थे. The children were flying the kites.

हरीश पटाखे छोड़ रहा था. Harish was setting off the crackers.

वे उनका कार्य कर रहे थे. They were doing their work.

वह उस समय गा रही थी. She was singing at that time.

तुम्हारी पुस्तकें टेबल पर पड़ी हुई थी. Your books were lying on the table.

Rule – 3

इस इस tense के नकारात्मक वाक्यों (negative sentences) में सहायक क्रिया was या were के बाद ‘not’ का प्रयोग किया जाता है तथा सभी कर्ताओं (subjects) के साथ मुख्य क्रिया का –ing वाला रूप काम में लिया जाता है.

वाक्य का शब्द क्रम यानि word order या structure इस प्रकार रहता है –

Subject + was / were + not + verb (ing) + object + enlargement or remaining part.

वे हमारी प्रतीक्षा नहीं कर रहे थे. They were not waiting for us.

मैं कुछ नहीं कर रहा था. I was not doing anything.

तुम अच्छा व्यवहार नहीं कर रहे थे. You were not behaving well.

हम तेज नहीं चल रहे थे. We were not walking fast.

Rule – 4

इस tense के प्रश्न वाचक वाक्यों (interrogative sentences) में सहायक क्रिया was या were का प्रयोग subject से पहले किया जाता है तथा सभी कर्ताओं (subjects) के साथ मुख्य क्रिया का –ing वाला रूप काम में लिया जाता है.

यदि वाक्य Negative – Interrogative हो तो ‘not’ का प्रयोग subject के बाद किया जाता है. यदि वाक्य में प्रश्नसूचक शब्द (Wh – Word) when, where, why, what आदि भी हो तो इन शब्दों को सहायक क्रिया ‘was या ‘were’ से भी पहले रखा जाता है. वाक्य के अंत में प्रश्न सूचक चिन्ह (?) का प्रयोग जाता है.

वाक्य का शब्द क्रम यानि word order या structure इस प्रकार रहता है –

(Wh word ) + was / were + subject +( not )+ verb (ing) + object + enlargement or remaining part + ?

क्या प्रधानाचार्य अच्छे खिलाडियों को पारितोषिक बाँट रहे थे. Was the Principal distributing the prizes to the good players ?

क्या ड्राईवर कार को तेज नहीं चला रहा था ? Was the driver not driving the car fast ?

लोग वहाँ एकत्रित क्यों हो रहे थे ? Why were the people gathering there ?

क्या शेर नहीं दहाड़ रहा था ? Was the lion not roaring ?

तुम पक्षियों की तरफ पत्थर क्यों फेंक रहे थे ?   Why were you throwing stones at the birds ?

क्या वह तुम्हें नहीं पुकार रहा था ? Was he not calling you ?

बच्चे क्या सीख रहे थे ? What were the children learning ? 

Search This Blog