Sunday 23 July 2023

(11.1.5) Past Indefinite Tense / Simple Past Tense

 

Past Indefinite Tense or Simple Past Tense

Rule – 1

पहचान – इस Tense का प्रयोग ऐसे कार्य को दिखाने के लिए किया जाता है जो भूतकाल में हो गया था. हिन्दी के वाक्यों के अंत में ता था, ती थी, ते थे अथवा आ, ई. ए की मात्रा में समाप्त होने वाले शब्द आते हैं. जैसे –

वह एक जंगल में रहता था.

मैं उसका नाम भूल गया.

मैंने यह पुस्तक पचास रूपये में खरीदी.

वे पक्के मित्र थे.

Rule – 2

इस tense के सकारात्मक वाक्यों (affirmative sentences) में सभी कर्ताओं (subjects) के साथ मुख्य क्रिया का दूसरा रूप (second form) काम में लिया जाता है. ऐसे वाक्यों में ‘was’ या ‘were’ का प्रयोग नहीं किया जाता है.

वाक्य का शब्द क्रम यानि word order या structure इस प्रकार रहता है –

Subject + verb 2 + object + enlargement or remaining part.

वह एक जंगल में रहता था. He lived in a forest.

मैं उसका नाम भूल गया. I forgot his his name.

मैंने यह पुस्तक पचास रूपये में खरीदी. I bought this book for fifty rupees.

खरगोस कछुए की धीमी गति पर हँसा. The hare laughed at the slow speed of the tortoise.

Rule – 3

इस tense के वाक्यों में यदि कार्य (action) को दिखाने वाली क्रिया नहीं हो और केवल स्थिति (state) को दिखाने वाली क्रिया हो तो ‘was’ या ‘were’ का प्रयोग किया जाता है.

वाक्य का शब्द क्रम यानि word order या structure इस प्रकार रहता है –

Subject + was / were + enlargement or remaining part.

वे पक्के मित्र थे. They were fast friends.

भेड़िया भूखा और प्यासा था. The wolf was hungry and thirsty.

जिलाधीश मुख्य अथिति थे. The Collector was the chief guest.

Rule – 4

इस Tense के नकारात्मक वाक्यों (Negative Sentences) में सभी कर्ताओं के साथ सहायक क्रिया ‘did’ तथा ‘did’ के ‘बाद ‘not’ का प्रयोग किया जाता है. सभी कर्ताओं के साथ मुख्य क्रिया (Main Verb) के पहले रूप (first form) का प्रयोग किया जाता है.

वाक्य का शब्द क्रम यानि word order या structure इस प्रकार रहता है –

Subject + did + not + verb 1 + object + enlargement or remaining part.

उन्होंने बाजार से पुस्तकें नहीं खरीदी. They did not buy the books from the market.

हमने कोई फूल नहीं तोड़े. We did not pluck any flowers.

उसने मुझे अंग्रेजी नहीं पढाई. He did not teach me English.

ये लड़के परीक्षा में उत्तीर्ण नहीं हुए. (या) इन लड़कों ने परीक्षा उत्तीर्ण  नहीं की. These boys did not paas the examination.

Note – वाक्यों में यदि ‘कभी नहीं’ शब्द का प्रयोग हो तो ‘कभी नहीं’ के लिए ‘never’ का प्रयोग किया जाता है ‘not’ का नहीं तथा ‘did का प्रयोग भी नहीं किया जाता और मुख्य क्रिया का दूसरा रूप काम में लिया जाता है. जैसे –

मैनें तुम्हें कभी गाली नहीं दी. I never abused you.

हम वहाँ कभी नहीं गए. We never went there.

Rule – 5

इस Tense के प्रश्नवाचक वाक्यों (Interrogative Sentences) में सभी कर्ताओं के साथ सहायक क्रिया ‘did’ का प्रयोग किया subject के पहले किया जाता है. सभी कर्ताओं के साथ मुख्य क्रिया (Main Verb) के पहले रूप (first form) का प्रयोग किया जाता है.

यदि वाक्य Negative – Interrogative हो तो ‘not’ का प्रयोग suject के बाद किया जाता है. यदि वाक्य में प्रश्नसूचक शब्द (Wh – Word) when, where, why, what आदि हो तो इन शब्दों को ‘did’ से भी पहले रखा जाता है. वाक्य के अंत में प्रश्न सूचक चिन्ह (?) का प्रयोग जाता है.

वाक्य का शब्द क्रम यानि word order या structure इस प्रकार रहता है –

(Wh word) + did + subject + (not) + verb 1 + object + enlargement or remaining part +?

क्या वह उसकी योजना में सफल नहीं हुआ? Did he not succeed in his plan ?

क्या तुमने उसे गाली दी? Did you abuse him ?

क्या तुमने उसे गाली नहीं दी? Did you not abuse him ?

तुमने उसे गाली क्यों दी? Why did you abuse him ?

तुमने उसे गाली क्यों नहीं दी? Why did you not abuse him ?

कुत्ते रात्रि में क्यों भौंखे थे? Why did the dogs bark at night ?

 

 

Search This Blog