Tuesday 27 June 2023

(11.1.4) Present Perfect Continuous Tense

 

Present Perfect Continuous Tense

Rule – 1

पहचान – इस Tense का प्रयोग ऐसे कार्य को दिखाने के लिए किया जाता है जो भूतकाल में किसी समय शुरू होता है और वर्तमान काल तक जारी रहता है. इस प्रकार के वाक्यों में कार्य के शुरू होने का समय दिया हुआ होता है. वाक्यों के अंत में रहा है, रही है, रहे हैं, हुआ है, हुई है, हुए हैं आदि शब्द आते हैं. जैसे –

राम और हरि दो सप्ताह से मेरे साथ ठहरे हुए हैं.

मैं दो बजे से तुम्हारी प्रतीक्षा कर रहा हूँ.

वह इस विद्यालय में पिछले चार वर्ष से पढ़ा रहा है.

तुम्हारा मित्र सुबह से तुम्हारी प्रतीक्षा कर रहा है.

Rule – 2

इस Tense के सकारात्मक वाक्यों (Affirmative Sentences) में सहायक क्रिया ‘Has been या Have been’ का प्रयोग किया जाता है. I, You, We, They या बहुवचन कर्ता के साथ ‘Have been’ का तथा He, She. It, या एक वचन कर्ता के साथ ‘Has been’ का प्रयोग किया जाता है. सभी कर्ताओं के साथ मुख्य क्रिया (Main Verb) का ‘ing’ वाले रूप का प्रयोग किया जाता है.

इस Tense के वाक्यों में समय सूचक शब्द के साथ ‘से’ के अंग्रेजी ‘since अथवा for’ बनती है. यदि निश्चित समय (point of time) दिया हुआ हो तो since का प्रयोग किया जाता है. जैसे –

since morning / evening / noon / yesterday / last night / 2 o’ clock / Monday / Tuesday / Tuesday last / February / February last / 2020 / birth / childhood

यदि period of time (समय की मात्रा या समय की अवधि ) दी हुई हो तो ‘for’ का प्रयोग किया जाता है. जैसे –

for two days / hours / months / years / a long time / many days / etc.

वाक्य का शब्द क्रम यानि word order या structure इस प्रकार रहता है –

Subject + has /have + been +verb (ing) + object + since/ for + time

राम और हरि दो सप्ताह से मेरे साथ ठहरे हुए हैं. Ram and Hari have been staying with me for two weeks.

मैं दो बजे से तुम्हारी प्रतीक्षा कर रहा हूँ. I have been waiting for you since 2 o’clock.

वह इस विद्यालय में पिछले चार वर्ष से पढ़ा रहा है. He has been teaching in this school for the last five years.

तुम्हारा मित्र सुबह से तुम्हारी प्रतीक्षा कर रहा है. Your friend has been waiting for you since morning.

वह बचपन से ही यहाँ रह रही है. She has been living here since childhood.

वे पिछली फरवरी से ही यहाँ काम कर रहे हैं. They have been working here since February last.

मैं मंगलवार से मलेरिया से पीड़ित हूँ. I have been suffering from malaria since Tuesday.

Exercise –

वे जुलाई से अपना समय नष्ट कर रहे हैं

वह तीन वर्ष से इस विभाग में काम कर रहा है. (in this department)

हम तीन बजे से अख़बार पढ़ रहे हैं.

Rule – 3

इस Tense के नकारात्मक वाक्यों (Negative Sentences) में has/ have के बाद और been के पहले रखा जाता है. वाक्य का शब्द क्रम यानि word order या structure इस प्रकार रहता है –

Subject + has /have + not + been +verb (ing) + object + since/ for + time

वह पिछले सप्ताह से विद्यालय नहीं आ रहा है. He has not been attending school since last week.

तुम पिछले छः महीनों से बिलकुल कार्य नहीं कर रहे हो. You have not been working at all for the last six months.

वे लम्बे समय से मेरी सहायता नहीं कर रहे हैं. They have not been helping me for a long time.

ये लड़के इस विद्यालय में दो वर्ष से अध्ययन नहीं कर रहें हैं. These boys have not been studying in this school for two years.

Rule – 4

इस Tense के प्रश्नवाचक वाक्यों (Interrogative Sentences) में ‘Has या Have’ को subject (कर्ता) से पहले रखा जाता है तथा been को subject के बाद रखा जाता है. यदि वाक्य interronegatve हो तो कर्ता के बाद ‘Not’ का प्रयोग किया जाता है और been को not के बाद रखा जाता है.  यदि वाक्य में प्रश्नसूचक शब्द (Wh – Word) when, where, why, what आदि हो तो इन शब्दों को has या have से भी पहले रखा जाता है. वाक्य के अंत में प्रश्न सूचक चिन्ह (?) का प्रयोग जाता है.

वाक्य का शब्द क्रम यानि word order या structure इस प्रकार रहता है –

(Wh – word ) + has / have + subject + (not) + been +verb (ing) + object + since/ for + time + ?

क्या वह सुबह से कोई काम नहीं कर रहा है? Has he not been doing any work since morning ?

क्या वह उसके बचपन से ही दिल्ली में रह रहा है ?  Has he been living in Delhi since his childhood ?

बच्चे 15 मिनट से यहाँ क्यों बैठे हुए हैं ? Why have the children been sitting here ?

वे 10 बजे से फुटबॉल कहाँ खेल रहें हैं ? Where have they been playing football since 10 o’clock ?

लम्बे समय से तुम्हारी सहायता कौन कर रहा है ? Who has been helping you for a long time ?

 

  

Search This Blog