Tuesday, 13 June 2023

(11.1.3) Present Perfect Tense

 

Present Perfect Tense

Rule – 1

पहचान – इस Tense का प्रयोग ऐसे कार्य को दिखाने के लिए किया जाता है जो अभी – अभी समाप्त हुआ है. हिंदी के ऐसे वाक्यों के अंत में चुका है, चुके हैं, चुकी है, या है, यी है, ये हैं आदि आते हैं. जैसे –

ये लड़के परीक्षा उत्तीर्ण कर चुके हैं. (या) इन लड़कों ने परीक्षा उत्तीर्ण कर ली है.

मै तुम्हारा नाम भूल गया हूँ.

उसने मुझे धोखा दिया है.

सूर्य उदय हो चुका है.

Rule – 2

इस Tense के सकारात्मक वाक्यों (Affirmative Sentences) में सहायक क्रिया ‘Has या Have’ का प्रयोग किया जाता है. I, You, We, They या बहुवचन कर्ता के साथ ‘Have’ का तथा He, She. It, या एक वचन कर्ता के साथ ‘Has’ का प्रयोग किया जाता है. सभी कर्ताओं के साथ मुख्य क्रिया (Main Verb) का तीसरा रूप (Past Participle form) का प्रयोग किया जाता है.

वाक्य का शब्द क्रम यानि word order या structure इस प्रकार रहता है –

Subject + has /have + verb 3 + object + enlargement or remaining part.

ये लड़के परीक्षा उत्तीर्ण कर चुके हैं. (या) इन लड़कों ने परीक्षा उत्तीर्ण कर ली है.

These boys have passed the examination.

मै तुम्हारा नाम भूल गया हूँ. I have forgotten your name.

उसने मुझे धोखा दिया है. He has deceived me.

सूर्य उदय हो चुका है. The sun has risen.

हमने यह समाचार सुन लिया है. We have heard this news.

तुमने अपना कर्तव्य पूरा कर लिया है. You have done your duty.

लैम्प बुझ गया है. The lamp has gone out.

Rule – 3

इस Tense के नकारात्मक वाक्यों (Negative Sentences) में सहायक क्रिया ‘Has या Have’ के बाद ‘Not’ का प्रयोग किया जाता है. सभी कर्ताओं के साथ मुख्य क्रिया (Main Verb) का तीसरा रूप (Past Participle form) का प्रयोग किया जाता है.

वाक्य का शब्द क्रम यानि word order या structure इस प्रकार रहता है –

Subject + has /have + not + verb 3 + object + enlargement or remaining part.

लड़कों ने पौधों को पानी नहीं पिलाया है. The boys have not watered the plants.

मैंने ताजमहल नहीं देखा है. I have not seen the Tajmahal.

तुमने तुम्हारा गृहकार्य नहीं किया है. You have not done your home work.

बर्फ नहीं पिघला है. The ice has not melted.

उसने गलती नहीं की है. He has not committed a mistake.

Rule – 4

इस Tense के प्रश्नवाचक वाक्यों (Interrogative Sentences) में सहायक क्रिया ‘Has या Have’ को subject (कर्ता) से पहले रखा जाता है. यदि वाक्य interronegatve हो तो कर्ता के बाद ‘Not’ का प्रयोग किया जाता है. यदि वाक्य में प्रश्नसूचक शब्द (Wh – Word) when, where, why, what आदि हो तो इन शब्दों को has या have से भी पहले रखा जाता है.  सभी कर्ताओं के साथ मुख्य क्रिया (Main Verb) का तीसरा रूप (Past Participle form) का प्रयोग किया जाता है तथा वाक्य के अंत में प्रश्न सूचक चिन्ह (?) का प्रयोग जाता है.

वाक्य का शब्द क्रम यानि word order या structure इस प्रकार रहता है –

(Wh- word) + has /have + subject + (not) + verb 3 + object + enlargement or remaining part+ ?

क्या तुम्हारी टीम मैच जीत चुकी है ? Has your team won the match ?

क्या वह हैजे से मर गया है? Has he died of cholera?

क्या तुमने तुम्हारे मित्र को गाली नहीं दी है ? Have you not abused your friend ?

वह कहाँ चला गया है ? Where has he gone ?

तुमने इस कार्य को इतना शीघ्र कैसे कर लिया है? How have done this work so quickly?

Note – इस tense के वाक्यों में निम्नाकित adverbs (क्रिया विशेषण) / adverbials (क्रिया विशेषणात्मक) का प्रयोग भी किया जाता है –

ever कभी , never कभी नहीं, already पहले से ही/ पहले ही,  just अभी अभी,  lately हाल ही में, recently हाल ही में, so far अब तक, yet अभी तक. जैसे -

क्या तुमने कभी ताजमहल देखा है? Have you ever seen the Tajmahal?

मैं उससे कभी नहीं मिला हूँ. I have never met him.

वह इस प्रश्न का उत्तर पहले (से) ही दे चुका है? He has already answered this question.

वह अभी अभी स्टेशन से वापस आया है / लौटा है. He has just returned from the station.

मैंने अभी तक मेरा वोट नहीं डाला है. I have not cast my vote yet.

क्या तुमने हाल ही कोई अच्छी फिल्म देखी है? Have you seen any good film recently?

 

 

 

 

Search This Blog