Asking and telling the time in English
Asking the time समय पूछना
The following are the ways to ask the time – समय पूछने के निम्नांकित तरीके
हैं -
What time is it? क्या बजा है? (कितने बजे हैं?)
What time is it now? अभी क्या समय हुआ है? (अभी कितने बजे हैं?)
What time is it now by your watch? आपकी घड़ी में कितने बजे हैं?
What is the time now? अभी क्या समय हुआ है?
Could you tell me the time, please? कृपया, क्या आप मुझे समय बता सकते हैं?
Telling the time समय बताना
Rule- 1
जब किसी भी घंटे का पूर्ण समय हुआ हो; जैसे – पूरे 1, 2 या 3 या कोई भी समय
हुआ हो तो समय बताने के लिए o’clock का प्रयोग किया जाता है. जैसे –
तीन बजे – three o’clock
चार बजे – four o’clock
Examples -
Q. What time is it now? अभी क्या समय हुआ है?
A. It is ten o’clock. दस बजे हैं.
Q. What is the time by your watch? तुम्हारी घडी में कितने बजे हैं?
A. It is three o’clock by my watch. मेरी घडी में तीन बजे हैं.
Rule – 2
जब पूर्ण समय से कुछ ज्यादा समय हुआ हो तो उसे बताने के लिए ‘past’ का प्रयोग
किया जाता है. जैसे –
तीन बज कर दस मिनट = Ten minutes past three (three o’clock.)
चार बज कर पाँच मिनट = Five minutes past four (o’clock).
Examples –
What time is it by Ram’s watch? राम की घड़ी में कितने बजे हैं?
It is ten minutes past four by Ram’s watch. राम की घड़ी में चार बजकर दस मिनट
हुए हैं.
Q. - What time is it? क्या बजा है?
A. - It is twenty minutes past two o’clock. दो बजकर बीस मिनट हुए हैं.
Q. - What is the time by your watch? तुम्हारी घडी में कितने बजे हैं?
A.- It is seven minutes past seven by my watch. मेरी घडी में सात बज कर सात
मिनट हुए हैं.
Note – ऐसे वाक्यों में ‘minutes’ और ‘o’clock को छोड़ा भी जा सकता है. जैसे –
It is twenty (minutes) past two
(o’clock). दो बजकर बीस मिनट हुए हैं.
It is ten (minutes) past ten (o’clock). दस बज कर दस मिनट हुए हैं.
Rule – 3
जब पूर्ण समय होने में कुछ समय बचा हो तो, उसे बताने के लिए ‘to’ का प्रयोग
किया जाता है. जैसे –
It is ten (minutes) to ten (o’clock). दस बजने में दस मिनट हैं.
It is thirteen minutes to five. पाँच बजने में तेरह मिनट हैं.
Rule – 4
‘सवा’ के लिए ‘a quarter past’ का प्रयोग किया जाता है. जैसे –
सवा दो a quarter past two.
सवा पांच a quarter past five.
Examples –
It is a quarter past four. सवा चार बजे हैं.
it is a quarter past ten by my watch. मेरी घड़ी सवा दस बजे हैं.
Rule – 5
“पौने’ के लिए ‘ a quarter to’ का प्रयोग किया जाता है. जैसे -
a quarter to three. पौने तीन
a quarter to six. पौने छः
Examples –
It is a quarter to five by my watch. मेरी घड़ी में पौने पाँच बजे हैं.
It is a quarter to ten. पौने दस बजे हैं.
Rule – 6
‘साढ़े’ के लिए ‘half past’ का प्रयोग किया जाता है. जैसे –
साढ़े सात half past seven
साढ़े आठ half past eight
It is half past seven.साढ़े सात बजे हैं.
It is half past four by my watch. मेरी घड़ी में साढ़े चार बजे हैं.
Rule – 7
जब किसी निश्चित समय पर कोई कार्य किया जाता है या होता है, तो समय से पहले ‘at’
(preposition) का प्रयोग किया जाता है. जैसे –
He came to me at 5 o’clock. वह मेरे पास पाँच बजे आया.
The sun sets at six o’clock. सूर्य छः बजे अस्त होता है.
The meeting will begin at a quarter to three. बैठक पौने तीन बजे शुरू होगी.
I take tea at half past six. मैं साढ़े छः बजे चाय पीता हूँ.
He will come here at a quarter past seven in the evening. वह शाम को सवा सात बजे यहाँ आएगा.