Sunday, 21 May 2023

(3.1.7)Use of ‘What’ in Interrogative Sentences

 

Use of ‘What’ in Interrogative Sentences प्रश्नवाचक वाक्यों में ‘What’ का प्रयोग कब करें कब नहीं करें

When to use and when not to use ‘What’ in interrogative sentences

Rule – 1

यदि हिन्दी के प्रश्नवाचक वाक्य में ‘क्या’ शब्द वाक्य के शुरू में हो या प्रश्न का उत्तर ‘Yes’ या ‘No में दिया जा सके तो उस वाक्य का अंग्रेजी में अनुवाद करते समय ‘What’ का प्रयोग नहीं किया जाता है. Tense के अनुसार केवल सहायक क्रिया को ही उस वाक्य के subject (कर्ता) के पहले रखा जाता है. वाक्य का क्रम इस प्रकार रहता है –

Helping verb (tense के अनुसार) +Subject + Main verb + Object + Remaining part + ?

क्या वह कमरे में बैठा हुआ हुआ है ? Is he sitting in the room ?

क्या तुम वहाँ खेल रहे थे ? Were you playing there?

क्या राम धाराप्रवाह अंग्रेजी बोल सकता है? Can Ram speak English fluently ?

क्या वे यहाँ नहीं रहते हैं ? Do they not live here ?

Rule – 2

यदि हिन्दी के प्रश्नवाचक वाक्य में ‘क्या’ शब्द वाक्य के बीच में हो या प्रश्न का उत्तर ‘Yes’ या ‘No’ में नहीं दिया जा सके तो उस वाक्य का अंग्रेजी में अनुवाद करते समय ‘What’ का प्रयोग किया जाता है. Tense के अनुसार सहायक क्रिया को उस वाक्य के subject (कर्ता) के पहले रखा जाता है और ‘What’ को सहायक क्रिया से पहले रखा जाता है. वाक्य का क्रम इस प्रकार रहता है –

What +helping verb (tense के अनुसार) +Subject + Main verb + Object + Remaininig part + ?

वह क्या कर रहा है? What is he doing?

तुम वहाँ क्या खेल रहे थे ? What were you playing there?

वह मेरे बारे में क्या जानता है? What does he know about me ?

तुम क्या सीखते हो? What do you learn ?

The End


(3.1.6) Use of Some and Any

 

Use of ‘Some’ and ‘Any’ 

Some और Any दोनों ही adjective हैं, जो number, quantity, (संख्या, मात्रा ) दिखाने के लिए प्रयुक्त किये जाते हैं. Some का अर्थ ‘कुछ’ या ‘थोड़ा’ होता है तथा ‘Any’ का अर्थ होता है ‘कोई’’ या ‘कुछ’ जैसे –

some books (कुछ पुस्तकें ) some tea (थोड़ी चाय)

any problem (कोई समस्या), any student(s) (कोई छात्र)

Some का प्रयोग (Use of Some)

हला प्रयोग -

‘Some’ का प्रयोग सकारात्मक वाक्यों में Plural Nouns या Material Nouns के पहले किया जाता है. जैसे –

Some boys are playing there. कुछ लड़के वहाँ खेल रहे हैं.

Some books are lying on the table. कुछ पुस्तकें टेबल पर पड़ी हुई हैं.

I take some milk before going to bed. मैं सोने से पहले थोड़ा दूध पीता हूँ.

They bought some honey. उन्होंने कुछ शहद खरीदी.

दूसरा प्रयोग -

Offers या Request (प्रस्ताव या निवेदन ) के लिए भी Some का प्रयोग किया जाता है. ऐसे वाक्य प्रश्नवाचक होते हैं. जैसे –

Will you spare some time for me? क्या आप मेरे लिए कुछ समय निकालेंगे?

Would you like to have some more tea? क्या आप कुछ (थोड़ी) और चाय लेना पसंद करेंगे ? = (कृपया थोड़ी चाय और लीजिये.)

Would/ Will you please lend me some money? क्या आप मुझे कुछ धन देने की कृपा करेंगे?

तीसरा प्रयोग -

Some का प्रयोग ‘कोई या किसी’ के अर्थ में unspecified or unknown (अनिश्चित या अनजान )singular countable noun के पहले भी किया जा सकता है. जैसे –

Some girl will stand first in the class this year. इस वर्ष कोई लड़की कक्षा में प्रथम आयेगी.

Some idiot has parked his car in front of my house. किसी मूर्ख ने मेरे घर के बाहर उसकी कार को खड़ी कर दी है.

Any का प्रयोग  

Any का अर्थ होता है ‘कुछ’ या ‘कोई’ अनिश्चित संख्या या मात्रा.  Any का प्रयोग countable या uncountable, singular या plural दोनों ही प्रकार के nouns के पूर्व किया जा सकता है.

पहला प्रयोग -

‘Any’ का प्रयोग Negative (नकारात्मक) या Interrogative(प्रश्नवाचक) वाक्यों में किया जाता है. जैसे - 

He did not do any work. उसने कोई कार्य नहीं किया.

Have you any story book? क्या तुम्हारे पास कोई कहानी की पुस्तक है?

Are there any pens in the drawer? क्या दराज में कोई पेन हैं?

दूसरा प्रयोग -

वाक्य में if, whether, hardly scarcely, without होने पर भी ‘Any’ का प्रयोग किया जाता है, चाहे वाक्य affirmative ही क्यों नहीं हो?

If you need any more money, please let me know. यदि तुम्हें कुछ और धन की आवश्यकता हो तो, कृपया मुझे बता देना.

The teacher asked whether we had any questions. अध्यापक ने पूछा कि हमारे और कोई प्रश्न हैं.

He has hardly any money. उसके पास मुश्किल से ही कोई धन है.

There is scarcely any water in the jug. जग में मुश्किल से कुछ पानी है.

He lent me money without any hesitation. उसने बिना किसी हिचकिचाहट मुझे धन उधर दे दिया.

तीसरा प्रयोग –

‘Any’ का प्रयोग वस्तुओं या व्यक्तियों में से ‘कोई एक’ या ‘किसी एक’ के अर्थ में सकारात्मक वाक्यों में किया जाया है. जैसे –

Any student of class 6 can answer this question easily. कक्षा 6 का कोई (भी) विद्यार्थी इस प्रश्न का उत्तर सरलता पूर्वक दे सकता है.

Take any book you like. कोई पुस्तक जो तुम चाहो ले लो.

Any colour will do. किसी भी रंग से काम चल जायेगा.

 

 


Thursday, 6 April 2023

11.1.1 Present Continuous Tense /Present Progressive/ Present Imperfect

 Present Continuous Tense /Present Progressive/ Present Imperfect

पहचान – इस Tense का प्रयोग ऐसे कार्य को दिखाने के लिए किया जाता है जो कार्य वर्तमान में चल रहा हो या हो रहा हो. इस tense के हिन्दी के वाक्यों के अंत में रहा है, रही है, रहे हैं, रहे हो, अथवा हुआ है, हुई है, हुए हैं आते हैं.

 उदाहरण -

हम इस समय अंग्रेजी सीख रहे हैं

माली पौधों को पानी पिला रहा है.

वह गाय को दुह रही है.

यात्री पेड़ के नीचे लेटा हुआ है.

 सकारात्मक वाक्य (Affirmative Sentences) –

इस tense के सकारात्मक वाक्यों में सहायक क्रिया (helping verb) is, am या are का प्रयोग किया जाता है और मुख्य क्रिया (main verb) के पहले रूप के साथ ‘ing’ जोड़ा जाता है. वाक्य शब्द क्रम इस प्रकार रहता है –

Subject + is /am / are + verb (ing) + object + enlargement or remaining part

हम + इस समय + अंग्रेजी + सीख रहे + हैं.

We +are + learning + English + at this time.

माली पौधों को पानी पिला रहा है.

The gardener is watering the plants.

वह गाय को दूह रही है.

She is milking the cow.

यात्री पेड़ के नीचे लेटा हुआ है.

The traveller is lying under the tree.

वह धाराप्रवाह अंग्रेजी बोल रहा है.

He is speaking English fluently.

सुनो, कोई दरवाजा खटखटा रहा है.

Listen, someone is knocking at the door.

नकारात्मक वाक्य (Negative Sentences) –

इस tense के नकारात्मक वाक्यों में सहायक क्रिया(helping verb) is, am या are  के बाद ‘Not’ का प्रयोग किया जाता है और मुख्य क्रिया (main verb) के पहले रूप के साथ ‘ing’ जोड़ा जाता है. वाक्य का शब्द क्रम इस प्रकार रहता है –

Subject + is /am / are + not + verb (ing) + object + enlargement or remaining part

वह क्रिकेट नहीं खेल रहा है.

He is not playing cricket.

शिकारी हिरन के पीछे नहीं भाग रहा है.

The hunter is not running after the deer.

चोर पेड़ के पीछे नहीं छिपा हुआ है.

The thief is not hiding behind the tree.

 प्रश्नवाचक वाक्य ( Interrogative Sentences)

इस tense के प्रश्नवाचक वाक्यों में सहायक क्रिया is /am/ are को subject के पहले रखा जाता है और वाक्य के अंत में प्रश्नवाचक चिन्ह (?) का प्रयोग किया जाता है. यदि वाक्य में not का करना हो तो not को subject के बाद रखा जाता है. यदि वाक्य में Wh- words (when, where, why, what आदि) हो तो इनको वाक्य के शुरू में रखा जाता है. Interrogative sentence का शब्द क्रम इस प्रकार रहता है –

(Wh – word)+ is /am / are + subject + (not) + verb (ing) + object + enlargement or remaining part + ?

क्या कम्पुटर ठीक से काम कर रहा है ?

Is the computer working well?

क्या कम्पुटर ठीक से काम नहीं कर रहा है ?

Is the computer not working well?

कम्पुटर ठीक से काम क्यों नहीं कर रहा है ?

Why is the computer not working well?

क्या राम और हरि आपस में (एक दूसरे से) नहीं झगड़ रहे हैं ?

Are Ram and Hari not quarrelling with each other?

बच्चे यहाँ क्यों खड़े हुए हैं ?

Why are the children standing here?

 Exercise: Translate the following sentences into English

कुछ लडके आपस में झगड़ रहे हैं. with one another

पक्षी हवा में उड़ रहे हैं. in the air

वे मन्दिर में पूजा कर रहे हैं. worshipping

मैं तुम पर नहीं हँस रहा हूँ. at you

क्या हम अपने आप को धोखा दे रहे हैं ? ourselves, deceiving

तुम्हें कौन पुकार रहा है ?

तुम फूल क्यों तोड़ रहे हो ? plucking

विद्यार्थी कक्षा कक्ष में शोर नहीं कर रहे हैं. making a noise

परीक्षार्थी परीक्षा भवन में कानाफूसी कर रहे हैं. examinees, whisperring

वीक्षक उन्हें क्यों नहीं डाट रहा है. invigilator, scolding

Tuesday, 11 September 2018

(4.1.8) Difference between 'Before' and 'Ago'

What is the difference between 'Before' and 'Ago' ? Before और  Ago में क्या अंतर है ?

1. 'Before' means formerly (पहले  )
Examples :
He did that once before.
He never saw me before.
2. 'Ago' means from the present time dating backwards. (वर्तमान समय से पीछे की तरफ )
Examples :
His father died six years ago.
They came here three days ago. 

Monday, 10 September 2018

(6.9.1) Generic use of 'A', 'An' and 'The'

Generic use of A, An and The 

Generic means common to a whole group or class, not special.
Look at the following sentences -
1. A cow is a gentle animal.
2.The cow is a gentle animal.
These sentences have the same meaning. They do not refer to any particular cow but to the whole class. They mean the same as :
Cows are gentle animals.
Now look at the following sentences -
1. A dog is a faithful animal.
2. The dog is a faithful animal.
3. Dogs are faithful animals.
ऊपर के वाक्यों में  A तथा  The  का प्रयोग Generic reference  में है ; क्योंकि यहाँ किसी particular dog   की चर्चा नहीं की जा रही बल्कि पूरे कुत्ता   समुदाय ( whole community or class of  dogs )  की चर्चा की जा रही है। यहाँ तीनों वाक्यों के अर्थ में  कोई अंतर नहीं है। पूरे समुदाय या जाति  का बोध करने के लिए plural noun  के पहले "The " का प्रयोग नहीं किया जाता है।
Related posts -
(6.1.6) What is a determiner
=
(6.1.8) What is an article 
=
(9.1.2) Pronunciation of A, An and The 

Wednesday, 5 September 2018

(6.5.1) Prepositions have no fixed meanings

Why are mistakes made while using Prepositions , Prepositions  के प्रयोग करने में गलती क्यों होती है ?

Prepositions have no fixed meanings of their own but they get their meanings from the situation or the context they are used. A preposition can give different meanings in different situations. Because of this thing students make mistakes while using prepositions.
In the following sentences different prepositions have been used for the Hindi word 'में '
1. He is in the room. (in = में, स्थिति या स्थिरता दिखाने के लिये  )
2. It is five minutes to seven. (to = में, घड़ी में बजने में दिखाने के लिये  )
3. The boy went into the room. (into = में ' बाहर से अंदर की तरफ गति दिखाने के लिए )
4. He has  sold old car for eighty thousand rupees.(for = में ,कीमत दिखाने के लिये )
5. I bought this book for fifty rupees. (for = में , कीमत दिखाने के लिये )
6. What is the time by your watch? (by= में , घड़ी में समय दिखाने के लिये )
In the same way different prepositions are used for the Hindi word 'से '
(1) The boy is coming from school. (From = से )
(2) He has been teaching in this school for two years.(For = से )
(3) Ramesh has been doing this work since morning. (Since = से )
(4) He generally writes in blue ink. (In = से  )
(5) We see with our eyes. (With = से  )

Monday, 3 September 2018

(3.1.5) Special use of 'Matter'

What is the use of 'Matter' 

The following two special uses of 'Matter' are very common -
(A) Noun -
'What is the matter?' means 'What is the trouble?' or 'What is the difficulty?'
'What is the matter with your ears?' means 'What is wrong with your years?'
(B) Verb -
'It doesn't matter.' means 'It is not important.'
'It won't matter.' means 'It will do no harm.'

(3.1.4) The use of 'Just because'

What is the meaning of 'Just because' ? When is 'Just because' used ?

(A) 'Just because' is used to mean 'simply because'.
(B) 'Just because' is used for saying that even if one thing is true, this is not a reason for concluding that something else is true.
(C) 'Just because' का भाव होता है "यद्यपि एक बात सही है, तो यह आवश्यक नहीं है कि दूसरी भी सही हो "
Examples :
(1) Just because he is rich, it does not mean he is better than us.
(2) Just because I am your friend, it does not mean you always depend on me.
(3) Don't create problems for others just because you hold an office.

Sunday, 2 September 2018

(4.1.7) Difference between 'Beside' and 'Besides'

What is the difference between 'Beside'and 'Besides' ?

Difference between ‘Beside’ and ‘Besides’

Beside /बिसाइड / का अर्थ होता है ‘पास में’ या ‘बगल में’ या ‘समीप’ यानि ‘By the side of’

और ‘Besides’ /बिसाइड्ज /का अर्थ होता है ‘के अतिरिक्त’ या ‘के अलावा’ यानि ‘in addition to’

अब इनका वाक्यों में प्रयोग देखिये –

Examples –

Ram came and sat beside me. राम आया और मेरे पास बैठ गया.

The baby was sleeping beside his mother. बच्चा उसकी माँ के पास सोया हुआ था.

He stood beside me. वह मेरे पास खड़ा हो गया.

Can you play any other game besides football ? क्या तुम फुटबॉल के अलावा कोई अन्य खेल भी खेल सकते हो ?

I can speak English besides Hindi. मैं हिन्दी के अतिरिक्त अंग्रेजी भी बोल सकता हूँ.

He gave me money besides moral support. उसने नैतिक समर्थन के अलावा मुझे धन भी दिया. 

अब इन वाक्यों को देखिये –

There is a pond -------   the school. (beside / besides)

We ate mangoes -----    apples. (beside / besides)

India exports tea --------   cotton. (beside / besides)

The dog was lying -----    the table. (beside / besides)

अब सही उत्तर जानिये –

There is a pond beside the school.

We ate mangoes besides apples.

India exports tea besides cotton.

The dog was lying beside the table. 

(5.1.3) Idioms

What is an idiom , List of important phrases

What is an idiom 
An idiom is a group of words with a special meaning, which cannot be understood by taking the meanings of the words one at a time.
शब्दों का वह समूह जिसका एक विशेष अर्थ हो तथा जिसे शब्दों को अलग  अलग अर्थ कर नहीं  समझा जा सके idiom कहलाता है।
List of some important idioms - 
All in all (करता धरता) The headmaster is all in all in this school.
Above all - (सबसे बढ़कर ) Above all , he is truthful and never tells a lie.
After all - (आखिरकार , अंततः )After all, you are my friend and I must help you.
Again and again - (बार बार )- I have advised him again and again but he does not acts upon it.
Against a rainy day -(बुरे दिनों के लिए) - Everyone must save some money against a rainy day.
At any rate -  (हर हालत में, चाहे कुछ भी हो) - I must finish this work today at any rate. 

Search This Blog