Saturday, 4 November 2023

(11.2.4) Apna, Apni, Apne in English (Apna, Apni, Apne Ki English) अपना/ अपने/ अपने की अंग्रेजी

Apna, Apni, Apne in English (Apna, Apni, Apne Ki English) अपना/ अपने/ अपने की अंग्रेजी

Rule – 1

वाक्य के Subject के रूप में आये हुए Noun अथवा Pronoun के साथ ‘अपना / अपनी / अपने’ शब्द प्रयुक्त होने पर उस Noun या Pronoun के Possessive Adjective (सम्बन्ध सूचक विशेषण) को ही ‘अपना / अपनी / अपने’ के लिए काम में लिया जाता है. जैसे –

Subject - अपना, अपनी, अपने की अंग्रेजी

I – My

We – Our

You – Your

He – His

She – Her

It – Its

They – Their

Boy – His

Boys – Their

Girl – Her

Girls – Their

Examples –

मैं अपने कमरे में सोता हूँ . I sleep in my room.

हम अपने देश से प्यार करते हैं. We love our country.

तुम अपना काम करते हो. You do your work.

वह अपनी पुस्तकें पढ़ता है. I read my books.

वे अपने अध्यापकों का सम्मान करते है. They respect their teachers.

सीता अपने कमरे में है. Sita is in her room.

विद्यार्थी अपना गृहकार्य कर रहे हैं. The students are doing their home work.

राम अपनी बहिन की सहायता कर रहा है. Ram is helping his sister.

Rule – 2

Rule 1 में हमने देखा कि वाक्य के Subject के रूप में आये हुए Noun अथवा Pronoun के साथ ‘अपना / अपनी / अपने’ शब्द प्रयुक्त होने पर उस Noun या Pronoun के (लिए आने वाले) Possessive Adjective (सम्बन्ध सूचक विशेषण) को ही ‘अपना / अपनी / अपने’ के लिए काम में लिया जाता है.

लेकिन जब Noun या Pronoun के (लिए आने वाले) Possessive Adjective (सम्बन्ध सूचक विशेषण) के साथ ‘अपना / अपनी / अपने’ शब्द आयें, तो वहां ‘अपना / अपनी / अपने’ शब्द की अंग्रेजी ‘own’ से बनती है. जैसे –

उदाहरण –

मैं अपने कमरे में सोता हूँ. I sleep in my room.

मैं मेरे अपने कमरे में सोता हूँ. I sleep in my own room.

यह तुम्हारी अपनी पुस्तक है. This is your own book.

यह हमारी अपनी परम्परा है. This is our own tradition.

यह उन लोगों का (उनका) अपना निर्णय है. This is their own decision.

उसने इसे उसकी अपनी आँखों से देखा है. He has seen it with his own eyes.

Rule – 3

जब किसी वाक्य के Subject के रूप में तीनों Persons के Pronouns हो या First व Second Person के Pronouns हो या First व Third Person के Pronouns हो तो ‘अपना / अपनी / अपने’ शब्द की अंग्रेजी ‘our’ बनती है. जैसे –

उदाहरण –

तुमने, उसने और मैंने अपना समय नहीं गँवाया. You, he and I did not waste our time.

तुमने और मैंने अपना कर्तव्य निभाया. You and I did our duty.  

उसने और मैंने अपने कमरे को साफ़ किया. He and I cleaned our room.

Rule – 4

जब किसी वाक्य के Subject के रूप में Second Person व Third Person के Pronouns हो तो ‘अपना / अपनी / अपने’ शब्द की अंग्रेजी ‘your’ बनती है. जैसे –

उदाहरण –

तुमने और रमेश ने अपना कार्य कर लिया है. You and Ramesh have done your work.

तुम और राम हमेशा अपने मित्रों की सहायता करते हो. You and Ram always help your friends.

 

Saturday, 28 October 2023

(6.1.15) Question Tags or Tag Questions

 Question Tags or Tag Questions

Question Tags को Tag Questions भी कहते हैं.

Tag Question किसी sentence (वाक्य) या statement (कथन) के अंत में जोड़ा जाने वाला एक छोटा सा प्रश्न होता है जो वक्ता द्वारा कही गई बात पर श्रोता की सहमति या अनुमोदन प्राप्त करने के लिए प्रयुक्त होता है.

Rule – 1

Question tag कोई independent question (स्वतन्त्र प्रश्न) नहीं होता है. यह statement (कथन) के अंत में ही प्रयुक्त होता है.

जब कथन समाप्त हो जाता है तो उसके बाद ‘Comma’ (,) लगाया जाता है और ‘comma’ के तुरंत बाद आवश्यकतानुसार सहायक क्रिया का प्रयोग किया जाता है. सहायक क्रिया के बाद कथन के subject (कर्ता) के pronoun (सर्वनाम) का प्रयोग किया जाता है. अन्त में प्रश्नसूचक चिन्ह लगाया जाता है.

Question Tag की बनावट इस प्रकार होती है –

Positive Tag में helping verb + subject का pronoun +?

Negative Tag में helping verb + n’t + subject का pronoun +?

Negative Tag में helping verb + not का संक्षिप्त रूप इस प्रकार रहता है –

is not = isn’t

am not = aren’t (आन्ट)

are not = aren’t

was not = wasn’t

were not = weren’t

shall not = shan’t (शैन्ट)

will not = won’t (वोन्ट)

has not = hasn’t

have not = haven’t

had not = hadn’t

do not = don’t

does not = doesn’t

did not = didn’t

cannot = can’t (कान्ट)

could not = couldn’t

may not = mayn’t

might not = mightn’t

should not = shouldn’t

would not = wouldn’t

ought not = oughtn’t

must not = mustn’t

need not = needn’t

dare not – daren’t

used not = usedn’t

Rule – 2

यदि statement (कथन) सकारात्मक हो तो Question tag नकारात्मक होता है.

यदि statement (कथन) नकारात्मक हो तो Question tag सकारात्मक होता है.

Examples –

She is a clever girl, isn’t she ?

They have seen the Tajmahal, haven’t they ?

I am reading a book, aren’t I ?

He has not finihed his work, has he ?

I do not like this idea, do I ?

I am not late today, am I ?

Rule -3 –

यदि statement का subject कोई noun (संज्ञा) हो तो question tag का subject उसी noun के number और gender के अनुरूप उसका pronoun यानि he, she, it, they आदि रहते हैं. जैसे –

उदाहरण –

Ram is late today, isn’t he ?

The boys are playing well, aren’t they ?

Sita is a clever girl, isn’t she ?

The girls have not worked hard, have they?

This girl will not get good marks, will she?

Rule – 4 यदि वाक्य में Helping Verb नहीं हो तो –

Present Indefinite और Past Indefinite Tense के सकारात्मक वाक्यों में helping verb नहीं होती है अतः statement में मुख्य क्रिया का पहला रूप हो तो question tag में सहायक क्रिया ‘do’ काम में लो, यदि मुख्य क्रिया के पहले रूप के साथ ‘s, es या ies’ तो सहायक क्रिया ‘does’ काम में लो और यदि statement में मुख्य क्रिया का दूसरा रूप हो तो सहायक क्रिया ‘did’ को काम में लो. जैसे –

उदाहरण –

We play here, don’t we?

They work hard, don’t they?

She works well, doesn’t she?

Ram helps me, doesn’t he?

You went there, didn’t you?

Sita asked a question, didn’t she?

Rule -5

यदि statement का कर्ता it, there, one हो तो question tag का कर्ता ये ही रहते हैं. लेकिन statement का कर्ता this या that हो तो question tag का कर्ता it बनता है. और statement का कर्ता these, those हो तो question tag का कर्ता they बनता है. जैसे –

उदाहरण –

It was Sunday, wasn’t it?

There was a tree, wasn’t there?

One can do it, can’t one?

This is not my book, is it?

That is not his book, is it?

These are her pens, aren’t they?

Rule – 6 –

यदि statement में one, this, that, these, those के बाद कोई Noun (संज्ञा) हो तो question tag का कर्ता उस संज्ञा के अनुरूप उसका pronoun (सर्वनाम) का रूप होगा. जैसे –

उदाहरण –

One man can lift this box easily, can’t he?

This girl will help you, won’t she?

These boys could not win the match, could they?

Rule – 7 –

यदि statement में all of, some of, most of, everyone of, any one of के बाद ‘us’ हो तो question tag का कर्ता ‘we’ बनता है. यदि ‘us’ के स्थान पर ‘you’ हो तो question tag का कर्ता ‘you’ बनता है. यदि ‘us’ के स्थान पर ‘them’ हो तो question tag का कर्ता ‘they’ बनता है. जैसे –

उदाहरण-

All of us have completed the work, haven’t we?

All of you will play tomorrow, won’t you?

Most of them could finish the work, couldn’t they?

Rule – 8

यदि statement में everybody, everyone, somebody, someone, anybody, anyone, हो तो question tag का कर्ता ‘they’ बनता है. जैसे –

उदाहरण –

Somebody has done it, haven’t they?

Everyone helped you, didn’t they?

Anybody can answer this question, can’t they?

Everybody obeys you, don’t they?

Rule – 8 (A)

यदि any, every, some के बाद ‘thing’ लगा हुआ हो तो question tag का कर्ता ‘it’ बनता है, ‘they’ नहीं बनेगा. जैसे –

उदाहरण –

Everything is ready, isn’t it?

Something was missing, wasn’t it?

Rule – 9

नकारात्मक अर्थ रखने वाले शब्द neither, no, not, never, none, few, little, hardly, scarcely, seldom आदि statement में हो तो question tag positive (सकारात्मक) बनता है. जैसे –

उदाहरण –

You had no friend, had you?

Few people knew the answer, did they?

They have nothing, have they?

He hardly knows about it, does he?

Rule – 9 (A)

यदि statement का कर्ता no one, none, nobody हो तो question tag positive (सकारात्मक) बनता है और question tag का कर्ता ‘they’ बनता है. जैसे-

उदाहरण –

No one helped him, did they?

None knows it, do they?

Rule – 10

यदि statement का कर्ता a few, a little हो तो ये सकारात्मक अर्थ रखते हैं इसलिए question tag, negative बनता है. जैसे –

उदाहरण –

A few students have answered it, haven’t they?

A little progerss has been made, hasn’t it?

He knows a little about this matter, doesn’t he?

Rule – 11

Imperative वक्यों में request (निवेदन) या command (आदेश) सकारात्मक हो तो question tag सकारात्मक भी हो सकता है और नकारात्मक भी हो सकता है परन्तु request (निवेदन) या command (आदेश) नकारात्मक हो तो question tag सकारात्मक ही होगा. जैसे –

उदाहरण –

Sit down, will you?

(or) Sit down, won’t you?

Please, help me, will you? (or) won’t you?

Come here, will you? (or) won’t you?

Do not close the window, will you?

Do not disturb me, will you?

Rule – 12

यदि वाक्य ‘Let + us’ से शुरू हो तो question tag के रूप में ‘shall we?’ का प्रयोग किया जाता है. जैसे –

उदाहरण –

Let us go out, shall we?

Let’s sing, shall we?

Rule – 12 (A)

यदि ‘Let’ के बाद him, her, them, Ram, Sita, boy, girl आदि हो तो question tag के रूप में ‘will you?’ का प्रयोग किया जाता है. जैसे –

उदाहरण –

Let her sing, will you?

Let me sit, will you?

Let the boys play, will you?

Rule 13 –

यदि वाक्य में ‘used to’ हो तो question tag में usedn’t अथवा didn’t का प्रयोग किया जाता है. जैसे –

उदाहरण –

I used to play football, usedn’t I?

(or) I used to play football, didn’t I?

Ram used to go for a morning walk, usedn’t he?

(or) Ram used to go for a morning walk, didn’t he?

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Saturday, 14 October 2023

(9.2.1) When to say Good morning, good afternoon and good evening

 When to say Good morning, good afternoon and good evening

अंग्रेजी में अभिवादन  Greetings in English 

जब हम किसी अन्य व्यक्ति से मिलते हैं तो, शिष्टाचार के रूप में अभिवादन करते हैं, अभिवादन के लिए हिंदी में नमस्ते या नमस्कार का प्रयोग करते हैं, चाहे दिन का कोई भी समय हो. परन्तु अंग्रेज़ी में अलग अलग समय के लिए अभिवादन के रूप में अलग अलगशब्दों का प्रयोग किया जाता है, जैसे good morning, good afternoon, good evening आदि. इन शब्दों का प्रयोग जानने से पहले यह बात भी जानना आवश्यक है कि अभिवादन करते समय हमें उस व्यक्ति के चहरे की तरफ देखना चाहिए जिससे हम अभिवादन कर रहें हैं. इधर उधर देखते हुए अभिवादन करना अच्छा नहीं माना जाता है. इसके साथ ही आपकी आवाज स्पष्ट होनी चाहिए, चहरे पर हल्की मुस्कराहट होनी चाहिए आपमें उत्साह की झलक दिखाई देनी चाहिए. 

अब हम जानेंगे कि दिन के किस समय अभिवादन के किन शब्दों का प्रयोग करना चाहिए.

Good morning का प्रयोग

अभिवादन के रूप में good morning का प्रयोग सामान्यतया उषाकाल (प्रातः चार बजे )से दोपहर के 12:00 बजे तक किया जाता है. परन्तु वर्तमान में night shift में भी काम किया जाता है और लोग एक दूसरे से मिलते हैं, इसलिए रात्रि के बारह बजे से लेकर दोपहर 12:00 बजे तक good morning का प्रयोग किया जाता है. good morning के साथ sir, madam, या उस व्यक्ति का सम्बन्ध या नाम भी जोड़ा जा सकता है, जैसे

Good morning.

Good morning, sir.

Good morning, madam.

Good morning, Hari.

Good morning, father.

यदि लोगों के समूह को अभिवादन करें तो, Good morning के साथ everyone या everybody का प्रयोग किया जाता है, जैसे- 

Good morning, everybody.

‘Good morning’ के बारे में कुछ लोग कहते हैं कि दिन के किसी भी समय यानि चाहे सुबह हो, चाहे दोपहर हो, चाहे शाम हो, यदि हम किसी व्यक्ति से उस दिन पहली बार मिल रहे हो  तो, हमें अभिवादन के रूप में ‘good morning’ का ही प्रयोग करना चाहिए.

लेकिन क्या शाम को या रात्रि में अभिवादन के रूप में ‘good morning’ का प्रयोग करना अजीब तथा भद्दानहीं लगेगा ? निश्चित ही अजीब व भद्दा लगेगा. अतः रात्रि के बारह बजे से दोपहर के बारह बजे तक ही ‘good morning’ का प्रयोग करना चाहिए. दिन के किसी अन्य समय ‘good morning’ के प्रयोग करने से बचना चाहिए.

Good afternoon का प्रयोग

अभिवादन के रूप में good afternoon का प्रयोग दिन के 12:00 बजे से शाम को 04:00 या 05:00 बजे तक किया जाता है; जैसे

Good afternoon.

Good afternoon sir,

Good afternoon madam,

Good afternoon Hari,

Good afternoon father, 

Good afternoon everybody,

Good evening का प्रयोग

अभिवादन के रूप में good evening का प्रयोग शाम को 04:00 बजे या 05:00 बजे के बाद से लेकर रात्रि के 12:00 बजे तक good evening का प्रयोग किया जाता है. जैसे-

Good evening.

Good evening sir,

Good evening madam,

Good evening Hari,

Good evening father,

Good evening everybody,

यहाँ यह भी ध्यान रखना चाहिए कि किसी से मिलने पर शाम से रात्रि 12:00 बजे तक अभिवादन के रूप में good evening का प्रयोग ही किया जाता है न कि good night का.

जब हम किसी से शाम से लेकर रात्रि 12:00 बजे तक किसी से बिछुड़ रहे हो या विदा ले रहे हो तो 'good night'  का प्रयोग किया जाता है यानि ‘good night’ ‘good bye’ की तरह है.

 

 

 

Search This Blog