Saturday 12 August 2023

(10.2.2) An Essay on 'The Independence Day'

 The Independence Day Function

15 August  is a gala day in the history of India. It is our national festival. It is also the day to remember the freedom fighters. On this day in 1947, India got  freedom from the British rule. So we celebrate it as our independence day. We celebrate it with great pomp and show.

We make a stage for this function (celebration) and decorate it with buntings and balloons.  On this day all the students come to school on time. They stand in straight rows in front of the flag pole. The Principal of the school unfurls the national flag. Two or three students sing the national anthem. The Principal delivers a short speech on the importance of this day. He tells us about the duties of the citizens of India. Some students sing patriotic songs. There is also a short cultural programme. In the end, sweets are distributed to the students.

With this the function comes to an end and all the students go to their respective homes.

स्वाधीनता दिवस समारोह (स्वाधीनता दिवस कैसे मनाया जाता है)

15 अगस्त भारत के इतिहास में एक भव्य (शानदार) दिवस है. यह हमारा राष्ट्रीय पर्व है. यह स्वतन्त्रता सेनानियों को याद करने का दिन भी है. 1947 में इस दिन भारत को अंग्रेजी शासन से स्वतंत्रता मिली थी. इसलिए हम इसे हमारे स्वाधीनता दिवस के रूप में मनाते हैं. हम इसे धूम धाम से मनाते हैं.

हम इस समारोह के लिए हम एक मंच बनाते हैं और इसे झालरों और गुब्बारों से सजाते हैं. इस दिन सभी विद्यार्थी समय पर विद्यालय आ जाते हैं. वे ध्वज स्तम्भ के सामने सीधी पंक्तियों में खड़े हो जाते हैं. विद्यालय के प्रधानाचार्य राष्ट्रीय ध्वज को फहराते हैं. दो या तीन विद्यार्थी राष्ट्रगान गाते हैं. प्रधानाचार्य इस दिन के महत्त्व पर एक संक्षिप्त भाषण देते हैं. वे हमें भारत के नागरिकों के कर्तव्यों के बारे में बताते हैं. कुछ विद्यार्थी देशभक्ति के गीत गाते हैं. एक छोटा सा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होता है. अन्त में विद्यार्थियों को मिठाइयाँ बांटी जाती हैं.

इसके साथ ही समारोह समाप्त हो जाता है और सभी विद्यार्थी अपने - अपने घर चले जाते हैं.  

 

 

 

Search This Blog