Wednesday 16 August 2023

(3.1.10) Use of ‘Come What May’ with meaning and examples

Use of ‘Come What May’ with meaning and examples

‘Come what may’ का अर्थ होता है; ‘चाहे कुछ भी हो’, ‘चाहे जो हो जाये’,  या ‘कुछ भी हो जाये’. ‘Come what may’ का प्रयोग वाक्य के शुरू में या बाद में, कहीं भी किया जाता है.

Examples –

We will keep doing this task, come what may. हम इस कार्य को करते रहेंगे, चाहे कुछ भी हो जाये.

I promise to help you, come what may. मैं तुम्हारी सहायता करने का वादा करता हूँ, चाहे कुछ भी हो जाये.

Come what may, he will not change his plan. चाहे कुछ भी हो जाये, वह उसकी योजना को नहीं बदलेगा.

Come what may, we are always with you. चाहे जो हो जाये, हम हमेशा तुम्हारे साथ हैं.

Come what may, he will never tell a lie. चाहे जो हो जाये, वह कभी झूठ नहीं बोलेगा.

The End

 

Search This Blog