Question words, meaning and their uses
जिन प्रश्नों के उत्तर Yes या No में नहीं आये या जिनसे सूचना या जानकारी मांगी गई हो, उन प्रश्नों को Wh -group के किसी Question word से शुरू किया जाता है। ये Wh - से शुरू होते हैं इसलिए इन्हें Wh - question words कहा जाता है। नीचे Question words , उनके अर्थ और प्रयोग दिए गए हैं -Word -------Meaning ----------- Use
Who - कौन,किसने - Subject मालूम करने के लिये।
Whose - किसका, किसकी, किसके - अधिकार या जानने के लिये।
Whom - किसे, किसको - Object मालूम करने के लिये।
Which - कौन सा , कौन सी, कौन से - व्यक्तियों या वस्तुओं में से चुनाव करने हेतु।
What - क्या - Object जानने हेतु।
When - कब - समय बताने के लिए।
Why - क्यों, किसलिये - कारणं या प्रयोजन जाननेके लिए।
Where - कहाँ , किस जगह - स्थान की जानकारी हेतु।
How - कैसे, किस प्रकार - तरीका या साधन जानने हेतु।
इन Question words के अतिरिक्त दूसरे Question words भी हैं , जिनको Formative Question Words कहा जाता है। जैसे :
How many - कितने - संख्या जानने हेतु।
How much - कितनी - मात्रा जानने हेतु।
How far - कितना दूर - दूरी पूछने के लिए।
How long - कितनी देर तक - अवधि जानने के लिए।
How old - कितना बड़ा - आयु पूछने के लिए।
How often - कितनी बार - बारम्बारिता / आवृत्ति पूछना। -